अलीगढ़: जिले में शनिवार सुबह अचानक हुए तेज कोहरे के चलते देहली गेट क्षेत्र के खेरेश्वर धाम मंदिर के पास हाईवे पर 10 से अधिक वाहन आपस में भिड़ गये. इसमें कैंटर, ट्रक, कार और बाइक शामिल हैं. घटना में कई लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत दी. वहीं हाईवे पर भिड़े वाहनों को क्रेन की मदद से हटाकर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की कवायद चल रही है.
कोहरे के चलते हाईवे पर कई गाड़ियों की भिड़ंत - aligarh latest news
यूपी के अलीगढ़ में कोहरे के चलते हाईवे पर कई गाड़ियों की आपस में भिड़ंत हो गई. बताया जा रहा है कि घने कोहरे की वजह से हाईवे से गुजर रही कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं.
कई गाड़ियों की भिड़ंत
ऐसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि घने कोहरे में तेजी से आ रही कार कैंटर में जा घुसी. कार को पीछे से आ रही डग्गामार बस ने टक्कर मारी. उसके बाद बस के पीछे लगभग सात-आठ गाड़ियां आपस में भिड़ गईं. इस दौरान गाड़ियों का काफी नुकसान हुआ. इस दुर्घटना के बाद वाहन हाईवे पर खड़े रहे. बस में दो दर्जन यात्री सवार थे. इसके बाद यात्री अन्य वाहनों से रवाना हुए. मौके पर क्षतिग्रस्त गाड़ियों को क्रेन के जरिए हटाया गया.