अलीगढ़ःजनपद में 29 सितंबर को अल दुआ मीट फैक्ट्री (Al Dua Meat Factory) में अमोनिया गैस लीकेज में 59 लोग बेहोश हो गए थे. इस घटना में 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 6 लोगों की गिरफ्तारी की गई थी. जबकि फैक्ट्री का मालिक मोहम्मद जहीर अभी तक फरार है. अलीगढ़ कमिश्नर गौरव दयाल की जांच रिपोर्ट में फैक्ट्री मैनेजमेंट को दोषी पाया गया है. घटना के बाद से अल दुआ मीट फैक्ट्री बंद चल रही है.
बता दें कि अल दुआ मीट फैक्ट्री में गैस रिसाव के बाद शासन ने कमिश्नर गौरव दयाल (Commissioner Gaurav Dayal) की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की थी. इस टीम में कमिश्नर गौरव दयाल, डीआईजी दीपक कुमार (DIG Deepak Kumar), उद्योग विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर वीरेंद्र कुमार की संयुक्त जांच टीम बनाई गई थी. जिसने अपने पांच पेज की रिपोर्ट शासन को भेजी है. बताया जा रहा है कि मीट फैक्ट्री प्रबंधन को तीन बिंदुओं पर दोषी माना गया है. वहीं अब शासन स्तर से कार्यवाही का इंतजार है. इस टीम ने 50 से अधिक लोगों से बयान दर्ज किये.
इस जांच में दुर्घटना के लिए तीन बिंदुओं पर लापरवाही मानी गई है. इसमें फैक्ट्री में नाबालिगों से काम कराना, वही वेल्डिंग पाइप से अमोनिया का लीकेज होना और मौके पर पुलिस प्रशासन को सूचना नहीं देना बड़ी लापरवाही मानी गई है. हालांकि कमिश्नर ने बताया है कि शासन को जांच रिपोर्ट भेज दी गई है. अब शासन स्तर से कार्यवाही की जाएगी.
यह भी पढ़ें- शराबी जीजा की गला दबाकर हत्या, साला हुआ गिरफ्तार
मीट फैक्ट्री में गैस रिसाव मामले में मैनेजमेंट दोषी, मालिक अभी भी फरार
अलीगढ़ के अल दुआ मीट फैक्ट्री (Al Dua Meat Factory) में अमोनिया गैस लीकेज (ammonia gas leakage) मामले में कमिश्नर गौरव दयाल की जांच रिपोर्ट में फैक्ट्री मैनेजमेंट को दोषी पाया गया है. इस गैस रिसाव के बाद से ही फैक्ट्री मालिक अभी तक फरार है.
अलीगढ़ अल दुआ मीट फैक्ट्री में गैस रिसाव