अलीगढ़: थाना सिविल लाइन क्षेत्र के जोहराबाग स्थित हुसैनी मस्जिद के निकट अज्ञात हमलावरों ने कपड़ा कारोबारी अकरम को गोली मार दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने अकरम को मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भेजा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. अकरम की अमीर निशां मार्केट में कपड़े की दुकान थी. वह किसी काम से जोहराबाग गए थे, जहां पर अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.
स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के आने तक अकरम वहीं बारिश में पड़ा रहा. लोगों के मुताबिक अकरम का फाइनेंस का भी काम था और मामला पैसों के लेन-देन का भी लग रहा है. मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. बताया जा रहा है कि घटना के समय दो व्यक्ति अकरम के साथ और थे जो घटना के बाद से गायब हैं.
अलीगढ़: अज्ञात हमलावरों ने कपड़ा कारोबारी की गोली मारकर की हत्या - अलीगढ़ में हमलावारों ने कपड़ा कारोबारी की गोली मारकर की हत्या
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अज्ञात हमलावारों ने कपड़ा कारोबारी की गोली मार कर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
कॉन्सेप्ट इमेज
हमलावरों की तलाश में पुलिस जुट गई है. जल्द ही हमलावरों को पकड़कर घटना का खुलासा किया जाएगा.
-अभिषेक, एसपी सिटी
इसे भी पढ़ें-बरेलीः बिहार ले जाई जा रही 95 लाख की अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार