अलीगढ़:खैर कोतवाली क्षेत्र के मऊ गांव में पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने सतपाल नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. बाइक से आये बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली चलाकर सतपाल को मौत के घाट उतार दिया.
पुरानी रंजिश में हत्या
खैर क्षेत्र के मऊ गांव में सतपाल अपने खेत से घर की तरफ जा रहे थे. इस दौरान घात लगाए बैठे हमलावरों ने सतपाल को पकड़ लिया और उसकी आंख में गोली मार दी. घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. गंभीर हालत में सतपाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खैर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि सतपाल की तालेबर प्रधान हत्याकांड को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी.