उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या - crime in aligarh

यूपी के अलीगढ़ में पुरानी रंजिश में सतपाल नाम के युवक की हत्या कर दी गई. बाइक से आये बदमाशों ने सतपाल पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई, जिसमें सतपाल की मौत हो गई.

परिजन.
परिजन.

By

Published : Jan 9, 2021, 8:20 PM IST

अलीगढ़:खैर कोतवाली क्षेत्र के मऊ गांव में पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने सतपाल नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. बाइक से आये बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली चलाकर सतपाल को मौत के घाट उतार दिया.

पुरानी रंजिश में हत्या
खैर क्षेत्र के मऊ गांव में सतपाल अपने खेत से घर की तरफ जा रहे थे. इस दौरान घात लगाए बैठे हमलावरों ने सतपाल को पकड़ लिया और उसकी आंख में गोली मार दी. घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. गंभीर हालत में सतपाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खैर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि सतपाल की तालेबर प्रधान हत्याकांड को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी.

मृतक के परिजनों ने एक हमलावर को पहचान लिया है. उसका नाम आकाश बताया जा रहा है. बदमाश सफेद अपाचे बाइक से आये थे और 315 बोर के तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी. घटना की जानकारी पर पहुंचे एसपी ग्रामीम शुभम पटेल जांच में जुट गए हैं.

इसे भी पढ़ें-इस अपार्टमेंट की पार्किंग से बरामद हुई गैंगवार में इस्तेमाल कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details