अलीगढ़: जिले के थाना खैर इलाके के गांव मऊ में पुरानी रंजिश के चलते एक अधेड़ की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद से आरोपी युवक फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुरानी रंजिश में अधेड़ की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार - गोली मारकर युवक की हत्या
यूपी के अलीगढ़ जिले में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक ने अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी. मामले में पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है.
घटना खैर इलाका अंतर्गत मऊ गांव की है. सत्यपाल नाम के अधेड़ व्यक्ति ने युवक अशोक के पिता की हत्या कर दी थी. मामले में सत्यपाल काफी सालों से जेल में बंद था. हाल फिलहाल में सत्यपाल को जेल से रिहा किया गया. बताया जा रहा है कि सत्यपाल के बाहर आने के बाद मौके का फायदा उठाकर आकाश ने पिता की हत्या का बदला लेते हुए सत्यपाल की गोली मारकर हत्या कर दी.
परिजनों के मुताबिक, सत्यपाल गांव में ही कुछ लोगों के साथ ताश खेल रहा था. उसी समय इस वारदात को अंजाम दिया गया. वहीं एसपी ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी युवक की तलाश की जा रही है. परिजनों की तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.