उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिला अस्पताल में शख्स ने खुद को भाजपा नेता बताकर महिला कर्मी और गार्ड से की बदसलूकी - जिला अस्पताल में गार्ड से बदसलूकी

मलखान सिंह अस्पताल के स्टाफ ने एक शख्स पर खुद को भाजपा नेता बताते हुए हंगामा करने का आरोप लगाया है. स्टाफ ने उसे काफी समझाकर शांत कराया.

अलीगढ़ जिला अस्पताल में हंगामा हो गया.
अलीगढ़ जिला अस्पताल में हंगामा हो गया.

By

Published : May 15, 2023, 6:13 PM IST

अलीगढ़ : शहर के थाना बन्नादेवी क्षेत्र के जिला अस्पताल में सोमवार को हंगामा हो गया. अस्पताल के स्टाफ ने एक शख्स पर महिला कर्मचारियों और होमगार्ड से अभद्रता करने का आरोप लगाया है. स्टाफ का आरोप है कि शख्स खुद को भाजपा मंडल अध्यक्ष बता रहा था. बाद में स्टाफ के लोगों ने समझाकर उसे शांत कराया.

अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी क्षेत्र के जिला मलखान सिंह अस्पताल की इमरजेंसी के पास आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए केबिन बनी हुई है. यहां पर तैनात आयुष्मान मित्र ऐश्वर्य मल्होत्रा ने बताया कि यहां पर हर रोज सैकड़ों की संख्या में लाभार्थी अपना नवीन कार्ड बनवाने के लिए पहुंचते हैं. सोमवार की दोपहर एक शख्स जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचा. केबिन के अंदर जाकर कुर्सी पर बैठ गया. इस दौरान स्टाफ की महिला ने कहा कि आप अंदर मत बैठिए. इस पर वह आपा खो बैठा. उसने खुद को भाजपा मण्डल अध्यक्ष बताते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया. इससे अफरातफरी मच गई.

शोर सुनकर इमरजेंसी में तैनात होमगार्ड केबिन में पहुंच गया. उसने शख्स को समझाने की कोशिश की, इस पर वह उनसे भी उलझ बैठा. इमरजेंसी पर तैनात स्टाफ के काफी समझाने के बाद मामला शांत हो पाया. आयुष्मान मित्र ऐश्वर्य मल्होत्रा ने बताया कि समझाने के बाद बावजूद शख्स केबिन के बाहर जाने को तैयार नहीं था. शख्स कहां का रहने वाला था, विवाद की असल वजह क्या थी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. स्टाफ के दावों की सच्चाई जानने के लिए ईटीवी भारत ने शख्स का पक्ष जानने के लिए उससे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. स्टाफ को भी नहीं मालूम कि शख्स कहां का रहने वाला था.

यह भी पढ़ें :एएमयू हॉस्टल में खराब खाने को लेकर छात्रों का फूटा गुबार, कुलपति आवास के सामने ब्रेड, मक्खन रख किया विरोध

ABOUT THE AUTHOR

...view details