अलीगढ़:जनपद में शराब के नशे में एक युवक फायर बिग्रेड के ऑफिस के समीप स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया. युवक अपनी पत्नी को बुलाने की जिद करते हुए हंगामा करने लगा. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाकर युवक को नीचे उतारा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पानी की टंकी पर चढ़ा युवक. पानी की टंकी पर चढ़ा युवक गांव मिलिक का रहने वाला मोहम्मद यूनुस शराब के नशे में तहसील स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया. यह दृश्य देख रहे लोगों से पत्नी को बुलाने की मांग करने लगा. मौके पर गांव वालों ने बताया कि पारिवारिक कलह में यूनिस की पत्नी कुछ माह पहले तीन बच्चों को छोड़कर चली गई थी.
युनूस ने कुछ दिन पहले पत्नी के साथ मारपीट भी की थी, जिस पर पुलिस उसे पकड़ शांति भंग में जेल भेज दिया था. पत्नी का कहना है कि युनूस उसके साथ शराब के नशे में रोजाना मारपीट करता है, जिसकी वजह से वह उसके साथ नहीं रहती है.
ये भी पढ़ें:-चित्रकूट में प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह शुरू, योजना से जुड़े 12 हजार से अधिक लाभार्थी
थाना खैर पुलिस ने बताया कि युवक नशे का आदी है और पत्नी से मारपीट करता था. इसलिए पत्नी चली गई. युवक को पहले जेल भेजा जा चुका है, लेकिन इस बार उसे नशा मुक्ति केन्द्र भेजे जाने की व्यवस्था की जा रही है.