हाथरस: अलीगढ़ के थाना विजयगढ़ गांव मलिकपुरा के इकबाल और राशिद हाथरस जिले की सासनी कोतवाली इलाके के गांव जलालपुर अपनी रिश्तेदारी में आए थे. दोनों भाई थे. दोनों भाई जब हाथरस से लौट रहे थे. नानऊ रोड पर गांव खिटोली के पास पहुंचे ही थे कि इनकी बाइक की टक्कर दूसरी बाइक से हो गई.
हाथरस: दो बाइकों के बीच भीषण टक्कर, एक युवक की मौत - हाथरस एक्सीडेंट न्यूज
हाथरस जिले की सासनी कोतवाली इलाके में गांव खिटोली के पास दो बाइकों के आपस में टकराने से दो युवक बुरी तरह घायल हो गए, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं दूसरे को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
दुर्घटना में बाइक पर सवार दोनों युवक घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया. गंभीर रूप से घायल 24 साल के इकबाल को प्राथमिक उपचार देने के बाद अलीगढ़ रेफर कर दिया गया. अलीगढ़ में उसकी हालत नाजुक बनी रही और डॉक्टर्स ने उसे आगरा रेफर कर दिया. आगरा ले जाते समय रास्ते में इकबाल की मौत हो गई. परेशान परिजन उसे वापस हाथरस ले आए. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल किया गया रेफर
घायल दूसरे युवक को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. इकबाल के रिश्तेदार अनीस खान ने बताया कि इकबाल और राशिद दोनों भाई सासनी इलाके के गांव जलालपुर अपनी रिश्तेदारी में आए थे, जब दोनों वहां से बाइक पर वापस लौट रहे थे तो गांव खिटोली के पास दूसरी बाइक से इनकी टक्कर हो गई. घायल इकबाल को जिला अस्पताल लाया गया. जिला अस्पताल में डॉक्टर्स ने उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया था. अलीगढ़ में हालत नाजुक देखकर डॉक्टर्स ने आगरा रेफर किया. आगरा ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई.