अलीगढ़:बहन की शादी से एक दिन पहले दो सगे भाईयों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. घटना में बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि छोटे भाई को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों भाई अपनी बहन की शादी की दावत के लिए मंड़ी से सब्जी लेने जा रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह घटना थाना क्वार्सी क्षेत्र के रामघाट रोड की है.
अलीगढ़: बहन की शादी से एक दिन पहले सड़क हादसे का शिकार हुए दो भाई, एक की मौत - road accident in uttar pradesh
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में बहन की शादी के लिए सब्जी खरीदने मंड़ी जा रहे दो सगे भाईयों कोश एक वाहन ने कुचला. एक की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरा भाई गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है.
घायल को अस्पताल पहुंचा रहे लोग
वहीं घटना की जानकारी देते हुए एसपीआरए अतुल शर्मा ने बताया कि थाना क्वार्सी क्षेत्र में गीतांजलि हॉस्पिटल पड़ता है. उसके सामने एक मोटरसाइकिल पर दो भाई सवार थे. उनका एक्सीडेंट हो गया. जिसमें इनका एक भाई था उसकी ऑन द स्पॉट डेथ हो गई. एक का अभी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. आगे जो भी परिवार वालों की तरफ से तहरीर आएगी उस पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.