उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: बहन की शादी से एक दिन पहले सड़क हादसे का शिकार हुए दो भाई, एक की मौत

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में बहन की शादी के लिए सब्जी खरीदने मंड़ी जा रहे दो सगे भाईयों कोश एक वाहन ने कुचला. एक की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरा भाई गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है.

घायल को अस्पताल पहुंचा रहे लोग
घायल को अस्पताल पहुंचा रहे लोग

By

Published : Jun 16, 2020, 2:06 PM IST

अलीगढ़:बहन की शादी से एक दिन पहले दो सगे भाईयों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. घटना में बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि छोटे भाई को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों भाई अपनी बहन की शादी की दावत के लिए मंड़ी से सब्जी लेने जा रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह घटना थाना क्वार्सी क्षेत्र के रामघाट रोड की है.

युवक की सड़क हादसे में मौत
मृतक अमित शर्मा (28 वर्ष) थाना क्वार्सी क्षेत्र के पंचशील कॉलोनी में परिवार के साथ रहता था. 16 जून को उसकी बहन की शादी थी. पालीमुकीमपुर से बरात आने थी. बीती रात्रि को वह शादी के लिए सब्जी लेने छोटे भाई सुमित के साथ धनीपुर मंडी जा रहा था. तभी रामघाट रोड पर अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. गंभीर चोट लगने से अमित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जेएन मेडिकल कॉलेज भेजा. जहां अमित को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं परिजनों को घटना की जानकारी होते ही खुशियों का माहौल में मातम तब्दील हो गया.मृतक युवक के मामा नीरज शर्मा ने बताया कि उनका भांजा अमित कुमार और उसका छोटा भाई दोनों सब्जी लेने जा रहे थे. धनीपुर मंडी जाते वक्त रास्ते में कोई गाड़ी वाला आया उन्हें रौंदते हुए चला गया. अमित कुमार की मौके पर मौत हो गई. अस्पताल में दूसरे भाई की हालत गंभीर है. उन्होंने बताया कि हम पोस्टमार्टम हाउस आए हुए हैं. मृतक के तीन भाई और दो बहने हैं, जिसमें बड़ी बहन की शादी थी.

वहीं घटना की जानकारी देते हुए एसपीआरए अतुल शर्मा ने बताया कि थाना क्वार्सी क्षेत्र में गीतांजलि हॉस्पिटल पड़ता है. उसके सामने एक मोटरसाइकिल पर दो भाई सवार थे. उनका एक्सीडेंट हो गया. जिसमें इनका एक भाई था उसकी ऑन द स्पॉट डेथ हो गई. एक का अभी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. आगे जो भी परिवार वालों की तरफ से तहरीर आएगी उस पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details