अलीगढ़: जिले के गोंडा थाना क्षेत्र के नगला पहाड़ीपुर गांव में एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंचे सीओ परशुराम सिंह और गोंडा पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
अलीगढ़: पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - युवक का शव पेड़ पर लटकता मिला
अलीगढ़ में एक युवक का शव पेड़ पर लटकता मिला है. भट्टे पर मजदूरी कर रहे लोगों ने फोन कर पुलिस को इसकी सूचना दी. परिजनों के अनुसार धीरेंद्र बुधवार की सुबह से ही घर से गायब था.
परिजनों के अनुसार मृतक धीरेंद्र बुधवार की सुबह से ही घर से गायब था. शाम तक वह घर नहीं पहुंचा तो उसे ढूंढने की कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं मिला. नगला पहाड़ी के पास ईंट भट्टे पर काम कर रहे लोगों की नजर पेड़ पर गई तो उन्होंने देखा कि पेड़ पर व्यक्ति का शव फांसी के फंदे पर झूल रहा था.
परिजनों ने का आरोप है कि धीरेंद्र की हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया गया है. सीओ इगलास परशुराम सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति का शव पेड़ पर लटका हुआ था, जिसका नाम धीरेंद्र कुमार है. यह नगला पहाड़ी का रहने वाला है. इसका शव पेड़ पर गमछे से लटका हुआ मिला है. बुधवार से ही यह घर से लापता था. तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.