उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएमएस की डांट से बिगड़ी महिला बाबू की तबियत, बाबुओं ने किया सीएमएस कार्यालय का घेराव

अलीगढ़ मलखान सिंह जिला अस्पताल के बाबुओं ने सीएमएस कार्यालय का घेराव कर जमकर हंगामा काटा. बताया जा रहा है कि सीएमएस की डांट-फटकार के चलते एक महिला बाबू की तबियत बिगड़ गई. उसको लेकर अस्पताल के सभी बाबुओं ने सीएमएस कार्यालय का घेराव किया.

सीएमएस की डांट से बिगड़ी महिला बाबू की तबियत
सीएमएस की डांट से बिगड़ी महिला बाबू की तबियत

By

Published : Dec 1, 2021, 10:27 AM IST

अलीगढ़: मलखान सिंह जिला अस्पताल के सीएमएस रामकिशन व अस्पताल के सभी बाबू बीते मंगलवार को आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों के बीच जमकर हंगामा हुआ. बताया जा रहा है कि महिला बाबू मीना कुमारी की सीएमएस की डांट-फटकार के चलते तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद वह बेहोश हो गई. सूचना पर पहुंचे अस्पताल के सभी बाबुओं ने सीएमएस कार्यालय का घेराव कर जमकर हंगामा काटा.


महिला बाबू मीना कुमारी बीते मंरलवार को कुछ दस्तावेजों संबंधी काम से सीएमएस कार्यालय गईं थीं. वहां किसी बात को लेकर सीएमएस डॉ. रामकिशन तेज आवाज में महिला बाबू को फटकारने लगे. इसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई. इस दौरान वो बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ीं. कुछ समय में हालत और भी ज्यादा गंभीर हो गई. इसके चलते महिला बाबू को अस्पताल के वार्ड नंबर 22 में एडमिट कराया गया. सूचना मिलने पर अस्पताल के सभी बाबू मौके पर इकट्ठा हो गए. मामले को लेकर बाबुओं ने सीएमएस कार्यालय का घेराव कर हंगामा करने लगे. सभी बाबू मिलकर सीएमएस के खिलाफ डीएम से शिकायत करने की बात कहने लगे.

सीएमएस कार्यालय का घेराव व मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित महिला बाबू

यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा का अलीगढ़ दौरा, भाजपा की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

पीड़ित महिला कर्मचारी मीना ने बताया कि सीएमएस समय पर दस्तावेजों में साइन नहीं करते हैं और फाइल लंबित होने पर चीखते-चिल्लाते हैं. उनसे कई बार तेज आवाज में बात न करने का निवेदन किया, लेकिन सीएमएस रामकिशन हमेशा चीखते-चिल्लाते हैं. पीड़िता ने बताया कि वो देर शाम तक काम करती हैं. मंगलवार को सीएमएस के व्यवहार से उनकी तबियत बिगड़ गई. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी यूनियन उनका समर्थन कर रहा है. यूनियन के लोग मामले की शिकायत जिलाधिकारी से करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details