अलीगढ़ःउपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ( Deputy CM Brajesh Pathak) गुरुवार को अलीगढ़ पहुंचे. इस दौरान सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ डेंगू व अन्य संचारी रोगों के संबंध में समीक्षा बैठक की. जनपद में डेंगू के करीब 250 से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं, कई डेंगू के संदिग्ध मरीजों की मौत हो चुकी है. इस दौरान सर्किट हाउस (Aligarh Circuit House) के बाहर सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस बल मौजूद रही.
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री गुरुवार को संचारी रोग की समीक्षा बैठक के लिए अलीगढ़ पहुंचे थे. इस दौरान संचारी रोग और डेंगू की व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा कि बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं के बलबूते और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों को लेकर जनता के बीच जाएगी. मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Lok Sabha seat) पर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को धूल चटाते हुए पटखनी देगी. इसके अलावा उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी भारी बहुमत के साथ विजय श्री होते हुए जीत दर्ज करेगी.