उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी उपचुनाव बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीतेगी, बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक - डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

अलीगढ़ में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने कहा कि मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Lok Sabha seat) पर बीजेपी भारी मतों से जीत दर्ज करेगी.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

By

Published : Nov 10, 2022, 9:07 PM IST

अलीगढ़ःउपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ( Deputy CM Brajesh Pathak) गुरुवार को अलीगढ़ पहुंचे. इस दौरान सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ डेंगू व अन्य संचारी रोगों के संबंध में समीक्षा बैठक की. जनपद में डेंगू के करीब 250 से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं, कई डेंगू के संदिग्ध मरीजों की मौत हो चुकी है. इस दौरान सर्किट हाउस (Aligarh Circuit House) के बाहर सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस बल मौजूद रही.

अलीगढ़ में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कही ये बातें..

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री गुरुवार को संचारी रोग की समीक्षा बैठक के लिए अलीगढ़ पहुंचे थे. इस दौरान संचारी रोग और डेंगू की व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा कि बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं के बलबूते और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों को लेकर जनता के बीच जाएगी. मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Lok Sabha seat) पर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को धूल चटाते हुए पटखनी देगी. इसके अलावा उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी भारी बहुमत के साथ विजय श्री होते हुए जीत दर्ज करेगी.

यूपी में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party Mainpuri) के द्वारा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और स्वर्गवासी मुलायम सिंह यादव की मौत के बाद मैनपुरी की लोकसभा सीट खाली हो गई थी. उनकी मौत के बाद इस सीट पर उपचुनाव होना सुनिश्चित किया गया था. इसी कड़ी में मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कड़ी रस्साकशी के बीच सपा पार्टी ने डिंपल यादव को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है.

समाजवादी पार्टी के द्वारा डिंपल यादव (Dimple Yadav) को मैनपुरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित करने के बाद उपचुनाव को लेकर यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के बलबूते और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से प्रचंड बहुमत के साथ विजयश्री हासिल करेगी. जबकि मैनपुरी की जीत को लेकर भी कहीं कोई दिक्कत नहीं है.

यह भी पढ़ें- बीएचयू सेंट्रल ऑफिस पर छात्रों का धरना, परीक्षा में बैठने की कर रहे मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details