उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोदी-योगी सरकार में सब कुछ अच्छा चल रहा है: महेश चंद्र गुप्ता - अलीगढ़ समाचार

प्रदेश सरकार के नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता विकास कार्यों की समीक्षा करने अलीगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि मोदी-योगी सरकार में सब कुछ अच्छा चल रहा है.

राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने विकास कार्यों की समीक्षा की.

By

Published : Nov 19, 2019, 11:21 PM IST

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता मंगलवार को सर्किट हाउस में विकास कार्यों की समीक्षा करने पहुंचे. अलीगढ़ को स्मार्ट सिटी बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी कमियों पर दूर किया जाएगा, लेकिन स्मार्ट सिटी में कितना कार्य हुआ ये नगर विकास राज्यमंत्री नहीं बता सके.

राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने विकास कार्यों की समीक्षा की.

समस्याओं का होगा निस्तारण
उन्होंने कहा कि जो पैसा जारी हुआ है, उससे कार्य चल रहा है और मीटिंग के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी. वहीं आवारा जानवरों के सवाल पर महेश चंद्र बोले कि पहली बार मैं अलीगढ़ में बैठक कर रहा हूं और जो समस्याएं हैं उसका निस्तारण किया जाएगा. अगर कोई कमी पाई जाएगी तो उसको दूर किया जाएगा.

मोदी-योगी सरकार में सब कुछ अच्छा चल रहा है
शहर में साफ-सफाई को लेकर नगर विकास राज्यमंत्री ने कहा कि मोदी-योगी सरकार में सब कुछ अच्छा चल रहा है. यह ईमानदारी सरकार है.

कल्याण सिंह की मेहनत नहीं गई बेकार
नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद गुप्ता ने कहा कि अब राम मंदिर का रास्ता साफ हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने इतिहास रचा था. उनके हृदय की जो तड़पन थी, वह पूरी हो गई. उनकी मेहनत बेकार नहीं गई है.

इसे भी पढ़ें- एक तरफा प्यार में प्रेमी ने किया शिक्षिका का अपरहण

ABOUT THE AUTHOR

...view details