उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व CM कल्याण सिंह की सेहत के लिए महामृत्युंजय जाप, मांगी गईं दुआएं - kalyan singh ke liye shuru hua hawan jap

अलीगढ़ में उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम कल्याण सिंह (kalyan singh) के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए महामृत्युंजय मंत्र (Mahamrityunjaya Mantra) और यज्ञ किया गया. पूर्व सीएम लखनऊ के एसजीपीजीआई (Lucknow SGPGI) में भर्ती हैं. जहां उनकी हालत बेहत नाजुक बनी हुई है.

अलीगढ़ में कल्याण सिंह के लिए हवन पूजन
अलीगढ़ में कल्याण सिंह के लिए हवन पूजन

By

Published : Jul 31, 2021, 9:46 PM IST

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह (kalyan singh) की सेहत के लिए महामृत्युंजय जाप (Mahamrityunjaya Mantra) और हवन यज्ञ का आयोजन अहिल्या बाई होल्कर स्टेडियम के मंदिर प्रांगण में किया गया. लोगों ने कल्याण सिंह की लंबी उम्र और स्वास्थ्य में जल्द सुधार के लिए प्रार्थना की. मालूम हो कि कल्याण सिंह इन दिनों बीमार हैं और उनका इलाज लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई (Lucknow SGPGI) में चल रहा है. आयोजन के दौरान कल्याण सिंह के किए गए कार्यों को याद किया गया. बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि कल्याण सिंह ने अलीगढ़ से राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी. आरएसएस (RSS) और जनसंघ से जुड़कर वे राजनीति के शिखर तक पहुंचे.

अस्पताल में भर्ती कल्याण सिंह के जल्द स्वस्थ होने के लिए उनके शुभचिंतकों ने ईश्वर से कामना की. कहते हैं कि कल्याण सिंह ने अलीगढ़ के छोटे से गांव मढ़ौली से राजनीति शुरू की. वे अतरौली विधानसभा से दस बार विधायक रह चुके हैं. 1991 में पहली बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. भाजपा की वरिष्ठ कार्यकर्ता रीता राजपूत बताती हैं कि कल्याण सिंह खुद ही प्रचार करते थे और खुद की नेता बनकर मंच पर बोलते थे. यही कारण था कि लोगों का जुड़ाव उनसे होता गया. रीता राजपूत बताती हैं कि कल्याण सिंह की वजह से ही भाजपा की यूपी में सरकार बनी थी. राम मंदिर निर्माण में भी मुख्य भूमिका रही. सत्ता से उन्हें मोह नहीं रहा और राम मंदिर के लिए उन्होंने सत्ता से इस्तीफा भी दे दिया था.

अलीगढ़ में कल्याण सिंह के लिए हवन पूजन

कल्याण सिंह यूपी में भारतीय जनता पार्टी के मुख्य हीरो रहे. कल्याण सिंह ने साइकिल चलाकर जनसंघ को मजबूत करने का काम किया. अतरौली से अलीगढ़ शहर की दूरी करीब 35 किलोमीटर है. साथी बताते हैं कि शुरुआती दिनों में आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे पैदल ही जनसंघ पार्टी के महानगर कार्यालय आते थे. तब उनके पास साइकिल भी नहीं थी. तब इतने पैसे नहीं थे कि बस से आएं या फिर होटल में खाना खायें. रीता राजपूत बताती हैं कि जब उन्हें भूख लगती थी तो वे जनसंघ से जुड़े लोगों के परिवार में जाते थे और नमक के साथ पराठे खाकर अपनी भूख मिटाते थे. आज प्रदेश में ही नहीं राष्ट्र में उनका नाम लिया जाता है.


इसे भी पढ़ें-पूर्व सीएम कल्याण सिंह की हालत नाजुक, वेंटीलेटर पर आज 9वां दिन

कल्याण सिंह के करीबी प्रेम सिंह बताते हैं कि पिछड़ों के नेता के रूप में वे दो बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल रहे. कल्याण सिंह को हिन्दू हृदय सम्राट कहा जाता है क्योंकि राम मंदिर के लिए मुख्यमंत्री पद छोड़ दिया था. आज वे यूपी में पिछड़ों के बड़े नेता हैं. बहरहाल, उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई बार हालचाल ले चुके हैं. कई बड़े नेता उनसे मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं. वहीं अलीगढ़ में भी उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए कामना की जा रही है.

21 जून से लोहिया संस्थान से एसजीपीजीआई में भर्ती हैं पूर्व सीएम
आपको बता दें कि, यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे हैं. उन्हें तबीयत बिगड़ने पर पहले उन्हें लखनऊ के डॉ. रामनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था. इसके बाद हालत बिगड़ने पर उन्हें 21 जून को लोहिया संस्थान से एसजीपीजीआई शिफ्ट किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री की लोहिया संस्थान की शुरुआती जांच में अनियंत्रित ब्लड शुगर, एक्यूट बैक्टीरियल इंफेक्शन की शिकायत पाई गई थी. इस समस्या में शरीर में सूजन और संक्रमण मिला था. मस्तिष्क के सीटी स्कैन में खून का थक्का पाया गया. इसके अलावा माइनर हार्ट अटैक के भी लक्षण पाए गए थे. इसके बाद 18 जुलाई को एसजीपीजीआई में क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के आईसीयू में भर्ती किया गया है. 20 जुलाई को फेफड़ों के सही तरीके से काम नहीं करने पर कल्याण सिंह को वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था. एसजीपीजीआई के निदेशक डॉ. आर के धीमान के मुताबिक उनकी हालत गम्भीर बनी है. संक्रमण के चलते उनके फेफड़े और किडनी का फंक्शन गड़बड़ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details