अलीगढ़ :जिले के गभाना तहसील के श्यामपुर ग्रामीण क्षेत्र की रहने वाली महादेवी नाम की महिला ने मृत्यु के उपरांत देहदान किया है. दरअसल, 95 वर्षीय महिला का आकस्मिक निधन मंगलवार को हो गया. इसके बाद परिजनों ने देहदान कर्तव्य संस्था के अध्यक्ष डॉ. एसके गौड़ व डॉ. जयंत शर्मा से संपर्क किया. देहदान कर्तव्य संस्था के सहयोग से महादेवी का पार्थिव शरीर एफएच मेडिकल कॉलेज, एत्मादपुर, आगरा को दान कर दिया गया.
अलीगढ़: महिला ने किया देहदान, परिजनों ने मेडिकल कॉलेज को सौंपा पार्थिव शरीर - अलीगढ़ न्यूज
यूपी के अलीगढ़ जिले में पहली बार ग्रामीण क्षेत्र से मृत्यु के उपरांत एक महिला ने देहदान किया है. गभाना तहसील के श्यामपुर की रहने वाली महिला का नाम महादेवी है.
महादेवी नाम की महिला ने किया देहदान.
इस तरह महादेवी ग्रामीण क्षेत्र से देहदान करने वाली प्रथम महिला देहदानी बन गईं. बता दें कि महादेवी से पहले अलीगढ़ के शहरी क्षेत्र से प्रमुख समाज सेवी राजाराम मित्र की पत्नी राधा देवी ने मृत्यु उपरांत शरीर दान कर प्रथम महिला देहदानी होने का गौरव प्राप्त किया था.