उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में प्रेमी ने की प्रेमिका के पति की हत्या - अलीगढ़ प्रेमी ने की प्रेमिका के पति की हत्या

अलीगढ़ में एक महीने पूर्व हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. पत्नी के प्रेमी ने ही शकील की हत्या की थी. मामला इगलास थाना इलाके के शाहपुर गांव का है.

पुलिस गिरफ्त में हत्यारा प्रेमी
पुलिस गिरफ्त में हत्यारा प्रेमी

By

Published : Nov 12, 2020, 2:53 PM IST

अलीगढ़ः एक महीने पूर्व हुई हत्या के मामले का अलीगढ़ पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पत्नी के प्रेमी ने ही शकील की हत्या की थी. आरोपी की मृतक के पत्नी के साथ प्रेम संबंध थे, जिसके चलते उसने शकील की हत्या की थी. 28 अक्टूबर को मथुरा के सुरीर इलाके में शकील का शव मिला था. मामला इगलास थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव का है.

हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
जानकारी के मुताबिक, थाना इगलास इलाके का शाहपुर निवासी शकील खान 26 अक्टूबर को मोबाइल पर बात करने के लिए घर से बाहर गया था. उसके बाद वापस नहीं आया. परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन पता नहीं चलने पर 28 अक्टूबर को पिता ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जांच करने पर मथुरा के हरनौल स्केप में शकील का शव मिला. इसके बाद धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. जांच के बाद मृतक शकील की पत्नी और उसके प्रेमी के अवैध संबंध की बात पता चली. इन दोनों ने मिलकर शकील को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी के पास से एक बाइक बरामद की गयी है, जिसपर बिठाकर वो शकील को ले गया था. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details