अलीगढ़: गांधी पार्क थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद इलाके में सोमवार को एक प्रेमी तमंचा लेकर अपनी प्रेमिका के घर उससे मिलने गया. इस दौरान प्रेमी की प्रेमिका के पति से कहासुनी हो गई. धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि प्रेमी की प्रेमिका के पति से छीना-छपटी हो गई. इस दौरान तमंचे से फायर हो गई और गोली प्रेमी दिलीप के लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रेमी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
तमंचा लेकर शादीशुदा प्रेमिका के घर मिलने पहुंचा प्रेमी, पति से छीनाछपटी में लगी गोली
अलीगढ़ में प्रेमी अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर तमंचा लेकर पहुंचा. यहां प्रेमिका के पति और प्रेमी के साथ छीना-छपटी हो गई और प्रेमी को गोली लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गांधी पार्क थाना क्षेत्र
सीओ शिवप्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि मामला प्रेम प्रसंग का है. प्रेमी दिलीप अपनी प्रेमिका से मिलने तमंचा लेकर आया था. वहां पर प्रेमिका के पति से छीना- झपटी में गोली चल गई, जो प्रेमी दिलीप की जांग पर लगी है. फिलहाल वह खतरे से बाहर है और उसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. मौके से तमंचा बरामद हुआ है. तहरीर प्राप्त होते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
पढ़ेंः फांसी के फंदे से लटकता मिला 2 दिन से लापता युवक का शव