अलीगढ़:जिले के मडराक रेलवे स्टेशन के पास एक प्रेमी युगल की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. लगभग 6 महीने से दोनों एक साथ किराए के मकान में रह रहे थे. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला:
- मामला जिले के मडराक रेलवे स्टेशन का है.
- शहनाज और जानेआलम दोनों शादीशुदा थे और काफी दिनों से घर से भागकर किराए के मकान में रह रहे थे .
- मृतक युवती अपने पहले पति को छोड़कर मामा के लड़के के साथ लंबे समय से साथ में थी.
- आरोप है कि शकील (लड़की का भाई) और हैदर (लड़के का भाई) ने मिलकर दोनों की गला रेतकर हत्या कर दी.
- शकील को डर था कि जाने आलम (मृतक) उसको जान से मार न दे.