अलीगढ़: भाजपा महिला मोर्चा जयगंज मंडल की उपाध्यक्ष रूबी आसिफ खान भगवान श्रीराम को पैगंबर बताकर (Aligarh bjp leader ruby Asif khan in controversy) फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. रूबी आसिफ खान पिछले दिनों अपने घर में गणेश प्रतिमा स्थापित कर कट्टरपंथियों के निशाने पर आई थीं. अब उन्होंने श्रीराम को पैगंबर बताकर नया विवाद शुरू कर दिया है.
जानकारी देतीं बीजेपी नेता रूबी आसिफ खान शुक्रवार को अलीगढ़ में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के प्रबुद्धजन सम्मेलन में आगमन के बाद रूबी आसिफ खान ने अपना यह बयान जारी कर, फिर एक नया विवाद शुरू कर दिया है. रूबी आसिफ खान ने बताया कि अलीगढ़ में मुख्यमंत्री की सभा में कुछ मुस्लिम लोगों को श्रीराम के नारे लगाते हुए देख कर बहुत खुशी हुई. भाईचारा देश के अंदर बढ़ रहा है. यह सब लोगों को दिख रहा है कि हम लोग सनातन धर्म से हैं और सभी लोग पहले हिंदू ही थे.
उनको मुसलमान बनाया जाता है. जब दुनिया में आते हैं, तो हिंदू ही पैदा होकर आते हैं. उनको बाद में मुसलमान बना दिया जाता है. हमारे श्रीराम ही वही पैगंबर थे. यह मान लिया है लोगों ने और आगे भी मैं उम्मीद करती हूं कि सारे लोग इसी तरीके से भाईचारे से रहें. हिंदू मुस्लिम का भेदभाव खत्म करें और मान लें कि हम सब एक हैं, कोई अलग नहीं है.
बयान का हिंदू महासभा ने किया समर्थन:हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती ने मुस्लिम महिला व भाजपा नेता रूबी आसिफ खान के द्वारा भगवान श्रीराम को पैगंबर बताए जाने वाले बयान का समर्थन किया है. उपाध्यक्ष रूबी आसिफ खान ने भगवान श्रीराम को पैगंबर बताकर एक नया विवाद शुरू कर दिया है. बीते शुक्रवार को अलीगढ़ में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के प्रबुद्धजन सम्मेलन में आगमन के बाद रूबी आसिफ खान ने अपना यह बयान जारी किया था. हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती ने कहा रूबी आसिफ खान जी की भावनाओं को लेकर मैं उनका पूरा सम्मान करती हूं. जिस तरीके का उनके अंदर एक परिवर्तन आया है.
वह सत्य को स्वीकार कर अपने समाज के सामने रख रही हैं. अन्नपूर्णा भारती ने आगे कहा कि वास्तव में मैने उनका (रूबी आसिफा खान) वीडियो सुना है. जिसमें उन्होंने कहा है कि पहले सभी लोग हिंदू थे, मुसलमान यहां के बनाया जाता है. वह सत्यता के साथ स्वीकार कर रही है. जिससे निश्चित तौर पर एक अमन शांति और भारतवर्ष की अस्मिता झंडा ऊंचा करने का कार्य है. मैं उनका हार्दिक अभिनंदन स्वागत करती हूं. मैं तो चाहूंगी के रूबी जल्दी-जल्दी मेरे पास आए और मैं उनको एक अच्छा सनातनी नाम दे दूं. मेरे लिए रूबी आसिफा इस सोच के साथ बहुत वंदनीय हैं.
ये भी पढ़ें- आई लव यू मेरी जान कहकर टीचर को छेड़ रहे थे 12वीं के स्टूडेंट्स, फिर...