अलीगढ़: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद लोकसभा चुनाव की तैयारी में भाजपा जुट गई है. इस क्रम में रविवार को भाजपा के ब्रज क्षेत्र की बैठक आगरा रोड स्थित राधावन गेस्ट हाउस में हुई. इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल क्षेत्र, अध्यक्ष दुर्विजय सिंह और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह मौजूद रहे. वहीं, कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण और भाजपा विधायक व सांसद भी उपस्थित रहे. हालांकि, ब्रज क्षेत्र की इस बैठक में नव मतदाता व पन्ना प्रमुख की समीक्षा की गई. साथ में ही प्रधानमंत्री की अलीगढ़ में होने वाली रैली पर भी चर्चा की गई. इस दौरान बताया गया कि 25 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी का अलीगढ़ दौरा संभावित है, जिसे लेकर संगठन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. हालांकि, अभी प्रशासनिक स्तर पर इसकी आधिकारिक सूचना नहीं है.
वही, अलीगढ़ में कई प्रोजेक्ट हैं, जिनका प्रधानमंत्री मोदी शुभारंभ कर सकते हैं. इसमें धनीपुर एयरपोर्ट, डिफेंस कॉरिडोर, राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य यूनिवर्सिटी शामिल है. इसमें राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी का शिलान्यास 2021 में प्रधानमंत्री मोदी ने किया था. इसका 95 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है. वहीं, धनीपुर एयरपोर्ट से उड़ान को प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाएंगे. अलीगढ़ एयरपोर्ट से लखनऊ और दूसरे शहरों के लिए उड़ान शुरू की जा रही है. अंडला के पास डिफेंस कॉरिडोर की स्थापना की गई है, जहां सात इकाइयों ने काम शुरू कर दिया है.