अलीगढ़ः अलीगढ़ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (Aligarh District Legal services authority) ने बीते शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया. इस दौरान एक दिन में रिकार्ड 56,494 वादों का निस्तारण किया गया और करीब 23 करोड़ 56 जुर्माना राशि वसूली गई, जो एक जिले में ही नहीं उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड वसूली है.
अलीगढ़ बार एसोसिएशन (Aligarh Bar Association) के पूर्व अध्यक्ष बृजेश सिंह का कहना है कि 'अलीगढ़ में जो इस बार लोक अदालत लगी है, यहां के जो अधिवक्ता हैं उनके और अधिकारियों के सहयोग से इस बार यहां का बहुत अच्छा रिजल्ट रहा है. इसमें 23 करोड़ जुर्माना वसूल किया गया है और मोटर क्लेम के करीब 100 मामलों में समझौते से डिसीजन हुआ है'.
इससे पहले भी मोटर क्लेम के 200 केस डिसाइड हुए थे, जब संजयसिंह यहां के प्रोसीडिंग ऑफिसर थे, जिनको उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ने अवार्ड भी दिया था और प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था. मोटर एक्सीडेंट के मामलों में समझौता कराने को लेकर इसी तरीके से इस बार जो लोक अदालत लगी है. अधिवक्ता और न्यायिक अधिकारियों के सहयोग से इस बार काफी अच्छा रिजल्ट रहा है'.