उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में डीएस कॉलेज के छात्रों ने कक्षाओं का किया बहिष्कार, जानिए वजह - कोरोना काल

अलीगढ़ के डीएस कॉलेज में एलएलबी अंतिम वर्ष के फेल छात्र पुनः परीक्षा की मांग कर रहे हैं. दरअसल एलएलबी अंतिम वर्ष के 90 प्रतिशत छात्र फेल हो गए हैं और इसी को लेकर पिछले चार दिनों से हंगामा कर रहे हैं. वहीं, डीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ हेम प्रकाश ने बताया कि इस मामले में एक कमेटी गठित की गई है.

छात्रों ने कक्षाओं का किया बहिष्कार
छात्रों ने कक्षाओं का किया बहिष्कार

By

Published : Jan 7, 2021, 5:00 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ के डीएस कॉलेज में एलएलबी अंतिम वर्ष के फेल छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार कर हंगामा किया. एलएलबी अंतिम वर्ष के 90 प्रतिशत छात्र फेल होने पर पिछले चार दिनों से हंगामा कर रहे हैं. गुरुवार को धर्म समाज कालेज में छात्रों ने प्राचार्य कार्यालय के सामने भी प्रदर्शन किया. अलीगढ़ के अधिकतर कॉलेज आगरा विश्वविद्यालय से संबद्ध हैं, एलएलबी अंतिम वर्ष के करीब एक हजार से ज्यादा छात्र प्रभावित हैं, अब फेल छात्र पुनः परीक्षा की मांग कर रहे हैं.



कक्षाओं का किया बहिष्कार

कोरोना काल में एलएलबी अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा ओएमआर शीट पर बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर कराई गई थी. जिसमें एलएलबी अंतिम वर्ष के करीब 90 प्रतिशत छात्र फेल हो गये. हालांकि एलएलबी प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के छात्रों को प्रमोट कर दिया गया. एलएलबी अंतिम वर्ष के छात्र अब पासिंग मार्क्स या फिर दोबारा परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं. एलएलबी अंतिम वर्ष के छात्र अमित गोस्वामी ने कहा कि आगरा विश्वविद्यालय से संबंद्ध अलीगढ़ में एलएलबी अंतिम वर्ष के 90 प्रतिशत छात्र फेल हैं. छात्र ओएमआर शीट के रि-चेक करने के साथ ही दोबारा परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं. छात्र अमित ने कहा कि जब तक एलएलबी अंतिम वर्ष के छात्रों के परीक्षा परिणाम का स्पष्ट रुख नहीं आता तब तक छात्र धरना और प्रदर्शन करते रहेंगे. फेल छात्रों ने कहा कि कॉलेज का बहिष्कार कर पठन-पाठन को बाधित किया जाएगा.


फेल छात्रों के लिए बनाई गई कमेटी

डीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हेम प्रकाश ने बताया कि आगरा विश्वविद्यालय के कुलपति को वाकये से अवगत कराया गया है और इस मामले में एक कमेटी गठित की गई है. उन्होंने बताया कि प्रोटेस्ट कर रहे छात्रों की मांग को लेकर विश्वविद्यालय को अवगत कराया गया है. डा हेम प्रकाश ने बताया कि एलएलबी अंतिम वर्ष परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पत्र आया था और कंप्यूटर से कॉपियां जांची गई हैं. इसमें किसी का दोष नहीं बताया जा सकता. उन्होंने कहा कि छात्रों ने पढ़ाई कम की है तो कम नंबर आए हैं. फेल छात्रों के लिए कमेटी बना कर कुछ न कुछ व्यवस्था की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details