उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Liquor smuggling: पंजाब से बिहार ले जाई जा रही 25 लाख की शराब जब्त - aligarh police seized liquor

अलीगढ़ पुलिस ने 25 लाख रुपये की कीमत की 360 पेटी अंग्रेजी शराब को जब्त किया है. पंजाब से बिहार ले जाने के लिए की जा रही थी तस्करी. पुलिस ने ऐसे पकड़ा.

Liquor smuggling
Liquor smuggling

By

Published : Jan 28, 2023, 6:10 PM IST

अलीगढ़: जिले की गंगीरी पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. चेकिंग के दौरान पुलिस ने 25 लाख की कीमत की 360 पेटी अंग्रेजी शराब को बरामद किया. मुखबिर की सूचना पर पुलिस को चेकिंग के दौरान केंटर में आलू की बोरी के बीच में शराब भरकर पंजाब से बिहार ले जाया जा रहा था. पुलिस ने कैंटर को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पूछताछ जारी है.

अलीगढ़ पुलिस द्वारा जब्त की गई शराब की पेटियां

गंगीरी सीओ शुभेंदु ने बताया कि आज गंगीरी पुलिस ने बेहतरीन काम करते हुए 25 लाख की अवैध शराब को बरामद किया है. सूचना मिली थी कि पंजाब से इंग्लिश शराब की एक खेप कैंटर से बिहार प्रांत को अलीगढ़ से होकर ले जाई जा रही है. सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अलीगढ़ और कासगंज रोड तेहरा मोड़ पर सुबह से ही जांच शुरू कर दी.

ये भी पढ़ेंःMurder In Raebareli : पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी पर किया वार, मौत

सीओ ने बताया कि सुबह करीब 7:00 बजे केंटर को पकड़ा गया. पुलिस ने इसकी तलाशी ली. जिसमें गाड़ी के अंदर करीब 360 पेटी शराब बरामद की गई. मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. साथ ही हिरासत में लिए गए चालक से पूछताछ जारी है. पकड़े गए अभियुक्त का नाम प्रेम चंद पुत्र भग्गा थाना डोगाला जनपद चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) है.

ये भी पढ़ेंःVIRAL VIDEO : सरेराह महिला ने रिक्शा चालक की चप्पल से की पिटाई, जानिए क्यों?

ABOUT THE AUTHOR

...view details