अलीगढ़: जिले की गंगीरी पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. चेकिंग के दौरान पुलिस ने 25 लाख की कीमत की 360 पेटी अंग्रेजी शराब को बरामद किया. मुखबिर की सूचना पर पुलिस को चेकिंग के दौरान केंटर में आलू की बोरी के बीच में शराब भरकर पंजाब से बिहार ले जाया जा रहा था. पुलिस ने कैंटर को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पूछताछ जारी है.
गंगीरी सीओ शुभेंदु ने बताया कि आज गंगीरी पुलिस ने बेहतरीन काम करते हुए 25 लाख की अवैध शराब को बरामद किया है. सूचना मिली थी कि पंजाब से इंग्लिश शराब की एक खेप कैंटर से बिहार प्रांत को अलीगढ़ से होकर ले जाई जा रही है. सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अलीगढ़ और कासगंज रोड तेहरा मोड़ पर सुबह से ही जांच शुरू कर दी.