उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शराब तस्करों ने दारोगा और सिपाहियों को पीटा, वीडियो वायरल - liquor smuggling in aligarh

अलीगढ़ में पुलिस कर्मियों की पिटाई का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें शराब के तस्करों को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया.

अलीगढ़ में शराब तस्करों ने पुलिसकर्मियों को पीटा
अलीगढ़ में शराब तस्करों ने पुलिसकर्मियों को पीटा

By

Published : May 18, 2021, 6:44 AM IST

अलीगढ़: जिले में शराब की तस्करी करने वालों ने पुलिस कर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पिटा. इसका एक वीडियो सामने आया है. दरअसल, सोमवार शाम को थाना अकराबद के अधौन गांव में पनैठी चौकी प्रभारी सिद्धार्थ अपने दो सिपाही राहुल व रोहित के साथ दबिश देने गए थे. इस पर भीड़ ने उन्हें घेर लिया. पुलिस को काफी विरोध का सामना करना पड़ा. पनैठी चौकी इंचार्ज सिद्धार्थ चौधरी जब छोटू खान को पुलिस की गाड़ी में बैठा कर ले जा रहे थे. तभी विरोध शुरू हो गया. शराब तस्करों को भीड़ ने छुड़ा लिया. इस दौरान पुलिस पर हमले का वीडियो भी सामने आया है.

अलीगढ़ में शराब तस्करों ने पुलिसकर्मियों को पीटा
दारोगा की कर दी पिटाई

आरोप है कि गांव वालों के विरोध के बीच दारोगा सिद्धार्थ ने भी पुलिसिया ऐंठ दिखाई. जिस पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए. पुलिसिया कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने दारोगा की वर्दी को फाड़ दी और नेम प्लेट का बैच भी वर्दी से नोच लिया. पुलिस को भीड़ ने गालियां दीं और दारोगा के साथ आए कांस्टेबल राहुल और रोहित को पीट दिया. राहुल, रोहित ने खेत में भाग कर अपनी जान बचाई. इस दौरान सिद्धार्थ ने अपनी सर्विस रिवाल्वर भी निकाल ली, लेकिन भीड़ की पिटाई से दारोगा सिद्धार्थ की आंख जख्मी हो गई.

इसे भी पढ़ें-मुजफ्फरनगर: पुलिस पर हमले के आरोप में ग्राम प्रधान फैज गिरफ्तार

पुलिस कर रही कार्रवाई

हालांकि कुछ लोगों ने भीड़ से दारोगा को बचाया. ग्रामीण शराब की तस्करी करने वाले छोटू और आस मोहम्मद छुड़ा लिया. फिलहाल गांव में पुलिस फोर्स तैनात है और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details