अलीगढ़:जिले के थाना अकराबाद क्षेत्र के पुलिस चौकी में दारू पार्टी का वीडियो वायरल होने पर चार पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है.
चार पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
अकराबाद थाना क्षेत्र के पनेठी चौकी पर पुलिस की शराब पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिसकर्मी शराब का सेवन करते हुए संदिग्ध बातचीत करते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो होने पर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने संज्ञान लेते हुए क्षेत्राधिकारी बरला सुमन कनौजिया को इसकी जांच सौपीं थी. इस मामले में क्षेत्राधिकारी सुमन कनौजिया ने जब जांच की तो पाया कि वायरल वीडियो में संदिग्ध बातचीत की जा रही है. इसमें चौकी प्रभारी पनेठी सिद्धार्थ कुमार, पुलिसकर्मी अरविंद कुमार, रोहित कुमार और अमित कुमार के साथ ही होमगार्ड अरुण कुमार शामिल भी है. यह सभी लोग शराब पार्टी के दौरान वर्दी पहने हुए थे. इसके बाद एसपी ने चारों को लाइन हाजिर कर दिया है. हालांकि वीडियो कुछ समय पहले का बताया जा रहा है. वहीं, होमगार्ड अरुण कुमार के विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिला कमांडेंट होमगार्ड को पत्र लिखा गया है.