अलीगढ़: समलैंगिक संबंधों के चलते पत्नी ने सहेली के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पत्नी के किराए पर रह रही महिला से समलैंगिक संबंध बताए जा रहे हैं, जिसके चलते होली के त्योहार पर दोनों महिलाओं ने हत्या की साजिश रची थी. मृतक के भाई ने पत्नी व किराएदार सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने हत्या के आरोप में दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है.
अलीगढ़: समलैंगिक पत्नी ने सहेली के साथ मिलकर की पति की हत्या, गिरफ्तार - अलीगढ़ में समलैंगिकता संबंधों के चलते पति की हत्या
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां समलैंगिक संबंधों के चक्कर में महिला ने अपनी सहेली के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतर दिया. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी और उसकी सहेली को गिरफ्तार कर लिया है.
बुधवार की रात थाना गांधीपार्क क्षेत्र के एक नाले में एक व्यक्ति का हाथ-पैर रस्सियों से बंधा हुआ शव मिला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करना सामने आया था. पुलिस मौके पर पहुंची तो उसकी पहचान कर ली गई. मृतक भूरी सिंह की पत्नी रूबी के उसके घर में किराए पर रह रही रजनी से समलैंगिक संबंध थे, जिसके चलते दोनों महिलाओं ने हत्या की साजिश रच डाली. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दोनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
एसपी सिटी अभिषेक झा ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे थाना गांधीपार्क क्षेत्र में एक डेड बॉडी मिली थी, मृतक का नाम भूरी सिंह था और जहां बॉडी मिली थी वह मोहल्ला कुंवर नगर है. उसी के भाई किशन गोस्वामी के मकान के बाहर नाले में बॉडी मिली थी. इस संबंध में किशन गोस्वामी द्वारा पांच व्यक्तियों के विरुद्ध हत्या का आरोप लगाते हुए अभियोग पंजीकृत कराया गया था. इसमें दो किराएदार उनमें से एक किरायेदार की पत्नी और मृतक की पत्नी साथ ही एक किरायेदार के दोस्त को नामजद किया था.
पूछताछ के दौरान जो बात सामने आई वह ये है कि मृतक की पत्नी और एक किरायेदार डब्बू की पत्नी रजनी इनके बीच दो साल से समलैंगिक संबंध थे. इस वजह से इन्होंने करीब एक माह पहले भूरी सिंह की हत्या की योजना बनाई थी. बुधवार 11 तारीख को भूरी सिंह को शराब पिलाई और उसके बाद हाथ पैर बांधकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.