उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Leopard in Aligarh:जवां क्षेत्र में तेंदुआ की खबर से दहशत, स्कूलों को किया गया बंद

अलीगढ़ के जवां विकासखंड क्षेत्र में शनिवार को तेंदुआ (Leopard in Aligarh) आने की खबर से क्षेत्र के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया. साथ ही वन विभाग की टीम ने क्षेत्र से एक सुअर की बॉडी को रिकवर किया है.

तेंदुआ
तेंदुआ

By

Published : Jan 28, 2023, 6:51 PM IST

तेंदुआ को लेकर ग्रामीण राजवीर ने बताया

अलीगढ़: जनपद के जवां विकासखंड क्षेत्र के गांव किठारा में शनिवार को तेंदुआ आने की खबर से दहशत फैल गई. तेंदुआ की सूचना पर इलाके के स्कूल संचालकों ने विद्यालयों को एहतियातन बंद करने का आदेश दे दिया. साथ ही स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है.

जिला वन अधिकारी दिवाकर वशिष्ठ ने बताया कि दो दिन से तेंदुआ आने की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद वन विभाग की टीम को सतर्क कर दिया गया है. इलाके से एक सूअर की बॉडी रिकवर की गई है. सूअर का शिकार करना कठिन होता है. सूअर का शिकार तेंदुआ या टाइगर आसानी से नहीं कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि सूअर एक मजबूत जानवर होता है. उसे मारने से पहले तेंदुआ गर्दन को पकड़कर उसे तोड़ते हैं. सूअर का शिकार किसी अन्य जानवर ने किया है.

जिला वन अधिकारी ने बताया कि मौके से लिया गया फुटप्रिंट भी तेंदुए का नहीं लगता है. हालांकि फुटप्रिंट टेस्ट करने के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है. इसके अलावा वहां क्षेत्र के स्कूल संचालकों ने बाउंड्री वॉल न होने की वजह से स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम सतर्क है. अगर तेंदुआ दिखाई देता है तो प्रोफेशनल टीम उसे पकड़ने के लिए तैयार है.

इससे पहले भी जवां इलाके में तेंदुआ मिलने की घटना सामने आ चुकी है. फिलहाल ग्रामीणों ने इलाके के प्रमुख मार्गों पर सतर्कता बढ़ा दी है. लोगों का कहना है कि सुबह तेंदुए ने जंगली सूअर को खा लिया है. जिसके अवशेष देखे जाने के बाद इलाके में दहशत है.


यह भी पढ़ें-Kanpur में तीन महीने बाद फिर तेंदुआ दिखने से हड़कंप, लोगों में दहशत

यह भी पढ़ें- Leopard in Meerut: मेरठ मे फिर दिखा तेंदुआ, कॉलोनी में टहलते हुए सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details