अलीगढ़ःजवां कस्बे में एक घर के अंदर तेंदुआ घुस गया. घर के अंदर तेंदुआ घुसने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोग हाथों में डंडे लेकर बाहर निकल आए. जवां कस्बे में तेंदुआ के आने से लोगों में खलबली मच गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी गई. हालांकि यह तेंदुआ कैसे घर में घुसा, कहां से आया इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.
घर में तेंदुआ घुसने से थम गईं सांसे, इलाके में मचा हड़कंप - Aligarh latest news
अलीगढ़ जिले के एक कस्बे में घर के अंदर तेंदुआ घुसने से भगदड़ मच गई. तेंदुआ को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. वहीं, मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम तेंदुए को कब्जे में लेने के प्रयास में जुट गई हैं.
वन विभाग और पुलिस की टीम मौके में पहुंचकर तेंदुए को कब्जे में लेने के प्रयास में जुट गई हैं. वहीं, तेंदुए को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. तेंदुए की सूचना पर पुलिस प्रशासन और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है. इससे पहले भी अलीगढ़ में स्कूल के क्लासरूम में तेंदुआ घुस गया था, जिससे भगदड़ मच गई थी. तेंदुए ने एक बच्चे को घायल भी कर दिया था. यह घटना छर्रा थाना क्षेत्र के निहाल सिंह इंटर कॉलेज की थी. वहीं, इस बार तेंदुआ जवां कस्बे में नजर आया है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है.