उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कॉलेज में घुसे तेंदुए ने छात्र पर किया हमला, घायल - uttar pradesh news

अलीगढ़ में छर्रा इलाके में स्थित एक इंटर कॉलेज में तेंदुआ घुस आया. जहां तेंदुए के हमले में एक छात्र घायल हो गया. घटना की जानकारी से इलाके में दहशत का माहौल है.

कॉलेज में घुसे तेंदुए ने छात्र पर किया हमला.
कॉलेज में घुसे तेंदुए ने छात्र पर किया हमला.

By

Published : Dec 1, 2021, 2:35 PM IST

Updated : Dec 1, 2021, 3:00 PM IST

अलीगढ़:जनपद के छर्रा इलाके में स्थित एक इंटर कॉलेज में बुधवार को तेंदुआ घुस आया. जब तक छात्र कुछ समझ पाते तब तक तेंदुए ने एक छात्र पर हमला कर दिया, जिसमें छात्र तो बाल-बाल बच गया, लेकिन तेंदुए के हमले के निशान छात्र की पीठ पर साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं. घटना की जानकारी से इलाके में सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई.

निहाल सिंह कॉलेज के प्रिंसिपल ने मामले में बताया कि आम दिनों की तरह आज भी कॉलेज जब सुबह खुला तो छात्र कॉलेज में आने लगे. उसी समय एक तेंदुआ भी कॉलेज के अंदर घुस आया और एक छात्र पर हमला कर दिया. जिसमें छात्र तो बाल-बाल बच गया, लेकिन कुछ चोटें छात्र के शरीर पर दिखाई दे रही हैं. इलाज के लिए छात्र को सरकारी अस्पताल भेजा गया है.

कॉलेज में घुसे तेंदुए ने छात्र पर किया हमला.

तेंदुए के हमले में घायल छात्र लखिराज ने बताया कि सुबह जब वह कॉलेज मे क्लास में घुस रहा था. उसी दौरान तेंदुए ने उसपर हमला कर दिया. जिसमें उसे चोट लग गई और वह घायल हो गया.

इसे भी पढें-कॉलेज में तेंदुए के घुसने से हड़कंप, सीसीटीवी में हुआ कैद...

Last Updated : Dec 1, 2021, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details