अलीगढ़: सीएए व एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों पर दर्ज मुकदमों की पैरवी के लिए एएमयू समन्वय समिति ने कानूनी सहायता डेस्क का गठन किया है. ऊपरकोट में हुई घटना को लेकर नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किये गए हैं. एएमयू समन्वय समिति ने बाबे सैयद गेट पर पत्रकार वार्ता में बताया कि मुकदमा दर्ज होने से कई लोग डरे हुए हैं. इसलिए एक कानूनी सहायता डेस्क का गठन किया है. इसमें एडवोकेट मदद करेंगे. यह एडवोकेट बाबे सैयद गेट पर शाम को बैठेंगे. जिन प्रोटेस्ट करने वालों पर फर्जी मुकदमे दर्ज हैं. उनको खत्म कराने का प्रयास किया जाएगा. इसके साथ ही यदि किसी को पुलिस ने टॉर्चर किया है, तो पुलिस के खिलाफ केस दर्ज कराने की पूरी कोशिश होगी.
एएमयू समन्वय समिति के प्रवक्ता इमरान खान ने बताया कि सीएए व एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों को पुलिस टॉर्चर कर रही है. कई लोगों पर दंगा भड़काने का मुकदमा लगाया गया है. इमरान ने बताया कि शांतिपूर्वक प्रदर्शन करना जनता का डेमोक्रेटिक अधिकार है और संविधान इसकी इजाजत देता है. अगर पुलिस कानून के विरुद्ध काम करेगी, तो पुलिस को भी कटघरे में खड़ा करेंगे और सवाल उठाएंगे. इमरान ने बताया कि प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ जो पोस्टर लगाए जा रहे हैं, वह ठीक नहीं है.