अलीगढ़: जिले में 29 अगस्त को सीजेएम न्यायालय में फर्जी महिला अधिवक्ता को देखकर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश बाबू गुप्ता ने फर्जी महिला अधिवक्ता को नोटिस जारी किया था. लेकिन 02 सितम्बर की शाम महिला अधिवक्ता ने कैलाश बाबू गुप्ता के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया, जिसके विरोध में बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और वकीलों ने जिला और सत्र न्यायालय के सामने प्रदर्शन कर रोड जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे एसपी सिटी के समझाने के बाद प्रदर्शन कर रहे वकीलों ने जाम खोला और महिला अधिवक्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
इसे भी पढें-अलीगढ़: दि बार एसोसिएशन ने फर्जी अधिवक्ता की SSP से की शिकायत, FIR के आदेश
महिला अधिवक्ता का आरोप
दरअसल थाना दिल्ली गेट क्षेत्र की रहने वाली महिला अधिवक्ता का आरोप था कि वह सीजेएम कोर्ट में गई थी. उसी दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश बाबू गुप्ता ने छेड़छाड़ की. कार्रवाई की मांग को लेकर महिला एसएसपी से मिली. उसके बाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की तहरीर पर महिला अधिवक्ता के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था. मुकदमे से नाराज महिला अधिवक्ता दिल्ली गेट थाना क्षेत्र के एक मोबाइल टावर पर चढ़ गई. पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद महिला अधिवक्ता 2 घंटे बाद टावर से नीचे उतरी.