अलीगढ़: जिले में मनरेगा मजदूरों की आवाज उठाने पर मजदूर की दीवार गिरा दी गई. वहीं जब मजदूर ने कार्रवाई की मांग की तो प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. अब मजदूर शुक्रवार को राजा महेंद्र प्रताप सिंह पार्क में आमरण अनशन पर बैठ गया है. उसने एक पेड़ के नीचे धरना प्रदर्शन शुरू किया है और बैनर भी लगा लिया है, जिस पर न्याय दो या इच्छा मृत्यु की मांग लिखी है.
मजदूर ने न्याय नहीं मिलने पर मांगी इच्छा मृत्यु, आमरण अनशन पर बैठा - aligarh news
अलीगढ़ जिले के अकराबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले गजराज सिंह ने आरोप लगाया कि उन्होंने मनरेगा मजदूरों की आवाज उठाई तो राजस्व विभाग की टीम ने उनकी बाउंड्री वॉल को जेसीबी से तोड़ दिया, जबकि बाउंड्री वॉल उनकी निजी जमीन में लगी हुई थी. इसको लेकर गजराज सिंह आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. उन्होंने न्याय की गुहार लगाई है.
मजदूरों की आवाज उठाने पर तोड़ दी दीवार
अकराबाद थाना क्षेत्र के सुहावली के रहने वाले गजराज सिंह ने आरोप लगाया है कि उन्होंने मनरेगा मजदूरों की आवाज उठाई थी. इससे नाराज होकर राजस्व विभाग की टीम ने उनकी बाउंड्री वॉल को जेसीबी से तोड़ दिया, जबकि बाउंड्री वॉल उनकी निजी जमीन में लगी हुई थी. विरोध करने पर कहा गया कि गलती से गिर गई है. अब न तो उस बाउंड्री को बनवाया जा रहा है और न ही राजस्व विभाग हर्जाना देने को तैयार है. इस मामले में मजदूर गजराज सिंह तहसील से लेकर कलेक्ट्रेट तक तीन महीने अधिकारियों के चक्कर काट चुके हैं, लेकिन किसी भी अधिकारी ने सुनवाई नहीं की है.
न्याय मिलने तक जारी रहेगा आमरण अनशन
गजराज सिंह ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई कि या मुझे न्याय दें या फिर इच्छा मुत्यु का आदेश जारी करें. गजराज ने कहा कि इस भ्रष्ट व्यवस्था में वह नहीं नहीं रहना चाहते हैं, जहां एक अधिकारी की प्राथमिकता में मजदूर नहीं हैं. जब मनरेगा मजदूरों की मजदूरी की आवाज उठाई तो दीवार तोड़ दी गई. गजराज ने कहा कि तब तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा जब तक अधिकारी उनकी मांग को पूरा नहीं कर देते.