उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ : मजदूरी से इनकार करने पर दबंगों ने परिवार के साथ की मारपीट, वीडियो वायरल - अलीगढ़ एसपी क्राइम अरविंद कुमार

अलीगढ़ के थाना जवा के माधोगढ़ गांव में खेत में मजदूरी से इनकार करने पर एक समुदाय के लोगों ने घर में घुसकर मजदूर परिवारों के साथ मारपीट की. वही इस घटना में पांच लोग घायल हुए है.

खेत में मजदूरी से इनकार करने पर दबंगों ने की मारपीट.

By

Published : May 21, 2019, 11:16 PM IST

अलीगढ़ :जिले के थाना जवा के माधोगढ़ गांव में खेत में मजदूरी से इनकार करने पर दबंगों ने घर में घुसकर मजदूर परिवारों के साथ मारपीट की. दबंगों ने गर्भवती महिला को भी नहीं छोड़ा. इस घटना में 5 लोग घायल हो गए. वही पीड़ित मजदूर परिवार दहशत में है. पीड़ित मजदूर परिवार के लोग थाने में सुनवाई नहीं होने पर एसएसपी कार्यालय शिकायत करने मंगलवार को पहुंचे.

खेत में मजदूरी से इनकार करने पर दबंगों ने की मारपीट.

क्या है मामला

  • जिले के थाना जवा के माधोगढ़ गांव में एक समुदाय के लोगों के खेतों में कमजोर जाति के लोग मजदूरी करते थे.
  • मजदूरी के रुपये पूरे नहीं मिलने पर मजदूरों ने इस बार खेत में काम करने से इनकार कर दिया.
  • एक समुदाय के लोगों का गुस्सा बढ़ गया.
  • छोटी-छोटी बातों पर एक समुदाय के लोग मजदूरी करने वालों को प्रताड़ित करने लगे.
  • घर में घुसकर महिलाओं व पुरुषों के साथ लाठी डंडों से पीटा. मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
  • इस मामले में पहले थाने पर पीड़ित पक्ष के लोग गए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई.
  • एसएसपी कार्यालय पर पीड़ित पक्ष ने शिकायत की, तो थाना जवा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.

पीड़ित प्रदीप ने बताया जब एक समुदाय के लोगों के खेत में काम करने से मना कर दिया तो घर से खींच कर मारा है. वही सरोज ने बताया कि जब से खेत में मजदूरी करने से मना किया है तब से दबंगों ने मारपीट कर रहे हैं. पीड़िता पूनम ने बताया कि मेरी गर्भवती बहन को पीटा. पूनम ने कहा कि मजदूरी पूरी नहीं देते हैं तो खेत में काम करना बंद कर दिया था.

- पीड़ित, ग्रामीण

मुकदमा दर्ज कर लिया गया है . विवेचना की जा रही है .जो दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वही पिटाई के वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है.

- अरविंद कुमार, एसपी क्राइम, अलीगढ़

ABOUT THE AUTHOR

...view details