अलीगढ़ : जिले के अकराबाद थाना क्षेत्र के विजयगढ़ चौराहे के समीप एक मजदूर को मजदूरी मांगने पर गोली मार दी गई. गोली मजदूर के हाथ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी अकराबाद भिजवाया और परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. मजदूर को गोली मारने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
मजदूरी को लेकर हुआ विवाद
शुक्रवार की देर शाम राहुल अपने घर के सामने टहल रहा था. इसी दौरान कुआगांव निवासी कालू अकराबाद से करहेला रोड होकर गांव जा रहा था. इसी दौरान राहुल ने कालू से अपने मजदूरी के पैसे मांगे, जिस पर कालू ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया. वहीं कालू अपने गांव जाकर कुछ लड़कों को बुला लाया और राहुल के सीने पर तमंचा तान दिया. राहुल ने बचाव के लिए जैसे ही अपना हाथ बढ़ाया, कालू ने फायर झोंक दिया, जिससे राहुल के हाथ में गोली लग गई. गोली चलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. लोग घटनास्थल की ओर दौड़ने लगे. कालू लोगों को अपनी ओर आता देख मौके से अपने साथियों के साथ भाग गया.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
सूचना पर थाना प्रभारी रजत कुमार शर्मा मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में पैसे को लेकर विवाद हुआ है, जिसमें एक पक्ष के एक युवक के हाथ में गोली लगी है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.