उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मजदूरी के पैसे मांगने पर मजदूर को मारी गोली - अकराबाद थाना क्षेत्र

अलीगढ़ जिले के अकराबाद थाना क्षेत्र में एक मजदूर को मजदूरी मांगने पर गोली मार दी गई. घायल अवस्था में मजदूर को सीएचसी में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

firing on laborer in aligarh
मजदूर को मारी गोली.

By

Published : May 1, 2021, 6:59 AM IST

अलीगढ़ : जिले के अकराबाद थाना क्षेत्र के विजयगढ़ चौराहे के समीप एक मजदूर को मजदूरी मांगने पर गोली मार दी गई. गोली मजदूर के हाथ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी अकराबाद भिजवाया और परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. मजदूर को गोली मारने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

मजदूरी को लेकर हुआ विवाद
शुक्रवार की देर शाम राहुल अपने घर के सामने टहल रहा था. इसी दौरान कुआगांव निवासी कालू अकराबाद से करहेला रोड होकर गांव जा रहा था. इसी दौरान राहुल ने कालू से अपने मजदूरी के पैसे मांगे, जिस पर कालू ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया. वहीं कालू अपने गांव जाकर कुछ लड़कों को बुला लाया और राहुल के सीने पर तमंचा तान दिया. राहुल ने बचाव के लिए जैसे ही अपना हाथ बढ़ाया, कालू ने फायर झोंक दिया, जिससे राहुल के हाथ में गोली लग गई. गोली चलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. लोग घटनास्थल की ओर दौड़ने लगे. कालू लोगों को अपनी ओर आता देख मौके से अपने साथियों के साथ भाग गया.

पुलिस ने दर्ज किया मामला
सूचना पर थाना प्रभारी रजत कुमार शर्मा मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में पैसे को लेकर विवाद हुआ है, जिसमें एक पक्ष के एक युवक के हाथ में गोली लगी है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:बेटे को जब नहीं मिली एंबुलेंस, ई-रिक्शा से पिता के शव को पहुंचाया श्मशान घाट

शातिर किस्म का बदमाश है कालू
लोगों ने बताया कि कालू शातिर किस्म का बदमाश है, जो पिछले वर्ष बैंक कैश को लूटने के आरोप में जेल गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details