उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ : रक्तदान शिविर के माध्यम से सरकारी ब्लड बैंक में पूरी की जा रही खून की कमी - government blood bank

अलीगढ़ में लॉकडाउन के कारण ब्लड बैंक में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए गैर सरकारी संगठन कैंप लगा रहे हैं. शनिवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने श्री जी गार्डेन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया.

etv bharat
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन

By

Published : May 10, 2020, 4:07 PM IST

अलीगढ़ : लॉकडाउन में सरकारी ब्लड बैंक में रक्त की कमी को गैर सरकारी संगठन कैंप लगा कर पूरी कर रहे हैं. शनिवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने श्री जी गार्डेन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. रक्तदान शिविर में सौ से अधिक लोग रक्तदान करने के लिए पहुंचे.

संगठन ने इस मुश्किल दौर में लोगों से बढ़ चढ़ कर रक्तदान करने की अपील की. इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी सरकारी गाइड लाइन्स का पालन किया गया. लोगों ने सोशल डिस्टेसिंग के साथ फेस मास्क पहनकर ब्लड डोनेशन कैंप में पहुंचे.

111 यूनिट रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

कोरोना की वैश्विक महामारी के कारण पिछले 45 दिन से देश में लॉकडाउन है. इस कारण जिले के ब्लड बैंक में खून की कमी हो गई. कोरोना और अन्य बीमारी के चलते अस्पतालों में भर्ती लोगों के लिये खून की जरूरत पड़ रही है. ब्लड की कमी को देखते हुए क्षत्रिय महासभा ने जिला अस्पताल की सलाह पर कैंप का आयोजन किया. लोग 40 डिग्री तापमान में भी घरों से निकले और रक्तदान में सहयोग किया. इस दौरान जिला मलखान सिंह चिकित्सालय की टीम मौजूद रही. लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए रक्तदाताओं ने 111 यूनिट रक्तदान किया.

15 बार रक्तदान कर चुके चीनू ने बताया कि जो लोग कोरोना से संक्रमित हैं, उनके लिए रक्तदान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि समाज के लिए रक्तदान बहुत जरूरी है.

लॉकडाउन के कारण ब्लड बैंक में रक्त की हो रही कमी

क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र पाल सिंह ने कहा कि जिला अस्पताल के अनुरोध पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है. क्योंकि पिछले डेढ़ महीने से लॉकडाउन चल रहा है और ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो रही है. इसलिए प्रशासन की अनुमति के बाद सौ से अधिक लोगों ने पहुंचकर रक्तदान किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details