उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गुजरात के खिलाफ रिंकू सिंह का नहीं चला बल्ला, आउट होने के बाद ट्विटर पर ट्रोल हुए बल्लेबाज

शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स के बीच मुकाबले में क्रिकेटर रिंकू सिंह का बल्ला खामोश रहा. जिसके बाद क्रिकेट के फैंस उन्हें ट्विटर पर ट्रोल करने लगे.

ट्विटर पर
ट्विटर पर

By

Published : Apr 29, 2023, 10:51 PM IST


अलीगढ़: कोलकाता नाइट राइडर्स को एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शनिवार को गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. मैच में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए. इसमें कोलकाता की तरफ से आर गुरबाज ने 81 रनों का योगदान दिया. वहीं, रसल 34 रन बना पाए. जबकि रिंकू सिंह 20 बॉल में 19 रन बनाकर नूर अहमद की गेंद पर जोश लिटिल को कैच थमा बैठे. हालांकि रिंकू सिंह ने मैच में एक छक्का जरूर लगाया. लेकिन रिंकू सिंह की इस पारी से उनके फैंस निराश हो हुए हैं.



वहीं, गुजरात टाइटन्स ने 3 विकेट खोकर 17.5 ओवर में 180 रन का टारगेट पूरा कर जीत हासिल कर ली. मैच में विजय शंकर और डेविड मिलर ने साझेदारी करते हुए जीत दिलाई. रिंकू सिंह द्वारा रन नहीं बनाने पर ट्विटर पर उनको ट्रोल किया गया. एक यूजर पुलकित ने लिखा है कि गुजरात टाइटन्स वालों को यश दयाल को खिलाना चाहिए था. हालांकि अपने ओवर में 5 छक्के खाने के बाद से गुजरात ने टीम में जगह नहीं दी है. मीडिया से खबर आई कि आखिरी मैच के बाद से यश दयाल की तबियत खराब हो गई है.

बता दें कि, इससे पहले क्रिकेटर रिंकू सिंह द्वारा 5 गेंदों में 5 छक्के मारकर कोलकाता को जिताने के बाद शाहरुख खान ने भी ट्वीट किया था. इसके साथ ही नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर आदि खिलाड़ियों ने रिंकू सिंह की बैटिंग की सराहना की थी. वहीं, शाहरूख खान ने रिंकू सिंह को फोन कर वादा किया कि लोग मुझे शादी में बुलाते हैं. मैं जाता नहीं हू . लेकिन मैं तुम्हारी शादी में आऊंगा और डांस भी करूंगा. रिंकू सिंह ने इस बात का खुलासा भी किया था. इससे पहले भी शाहरुख खान ने रिंकू सिंह की तारीफ सोशल मीडिया पर भी की थी. रिंकू सिंह के छक्के से शाहरुख खान भी खुशी से हैरान थे. हालांकि शनिवार के मैच में रिंकू सिंह का बल्ला नहीं चला.

यह भी पढ़ें- KKR vs GT IPL 2023 : गुजरात टाइटन्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से रौंदा. पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंची हार्दिक पांड्या की टीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details