उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: भट्ठा मजदूर की धारदार हथियार से हत्या - युवक का शव मिला

यूपी के अलीगढ़ जिले में गांव के बाहर एक युवक का शव पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक युवक ईंट भट्ठे पर काम करता था, जिसके परिजनों की मानें तो उसकी किसी से कोई भी रंजिश नहीं थी. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना में जांच की बात कह रही है.

भट्ठा मजदूर की धारदार हथियार से हत्या
भट्ठा मजदूर की धारदार हथियार से हत्या

By

Published : Aug 6, 2020, 4:54 PM IST

अलीगढ़:जिले के थाना अकराबाद के कोड़ियागंज इलाके में एक भट्ठा मजदूर की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. मजदूर का शव गांव से बाहर यात्री प्रतिक्षालय में पड़ा मिला. बताया जा रहा है कि देर रात मजदूर घर नहीं पहुंचा था. वहीं सुबह गांव के बाहर शव मिलने की सूचना मिली. वहीं परिजनों के मुताबिक शख्स की किसी से कोई रंजिश नहीं थी.

धारदार हथियार से मजदूर की हत्या.
जिले के कस्बा कोड़ियागंज गांव के बाहर गुरुवार को एक भट्टा मजदूर का शव मिला. मृतक मजदूर की शिनाख्त सुभाष के रुप में हुई है. मृतक कोड़ियांगज का ही रहने वाला था. घटना की सूचना मिलते ही परिजन ग्रामीणों के साथ पहुंचे. शव मिलने की सूचना इलाके की पुलिस को भी दी गई. जानकारी मिलने पर इलाकाई पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और जांच में जुटी है.


बताया जा रहा है कि बुधवार को सुभाष अपने घर से भट्ठे पर मजदूरी करने के लिए निकला था, लेकिन देर रात घर वापस नहीं लौटा. इस पर परिजनों ने सुबह होते ही सुभाष को तलाशना शुरू किया. इस दौरान परिजनों को ग्रामीणों से गांव के बाहर एक शव पड़े होने की सूचना मिली, जहां पहुंचकर सुभाष की पहचान की. मजदूर सुभाष की हत्या किसी धारदार हथियार से वार कर और सिर कुचलने से हुई है. युवक की हत्या से नाराज परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त होने पर फोर्स बुला ली गई.

मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण अतुल शर्मा ने बताया कि गांव के बाहर मजदूर का शव मिला है. मुकदमा लिख लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details