अलीगढ़ : अलीगढ़ जिले से अपहरण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. अहरणकर्ताओं ने एक 17 वर्षीय छात्र का अपहरण किया है. परिजनों के मोबाइल पर फोन कर छात्र को छोड़ने के एवज में साढ़े तीन लाख रुपये की मांग की है. इस मामले में छात्र के पिता ने थाना पालीमुकीमपुर में मुकदमा दर्ज कराया है. हैरान करने वाली बात यह है कि इसी परिवार के 11 साल के किशोर का अपहरण भी 34 दिनों पहले हुआ था. जिसका अभी तक पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है.
वहीं, दूसरे किशोर को छोड़ने के लिए अपहरणकर्ताओं ने घर के बाहर एक चिट्ठी फेंक कर चार लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. एक ही परिवार के दो किशोरों के अपहरण से इलाके में सनसनी फैल गई है. परिवार के लोग भयभीत हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, और किशोरों की बरामदगी के प्रयास में जुट गयी है. घटना थाना पालीमुकीमपुर के कल्याणपुर भागीरथ इलाके की है.
दरअसल, थाना पालीमुकीमपुर के कल्याणपुर भागीरथ इलाके के रहने वाले श्योराज सिंह का कक्षा 9 में पढ़ने वाला 17 वर्षीय लोकेश शुक्रवार को दोपहर घर से लापता हो गया. परिजनों द्वारा लोकेश की काफी तलाश की गयी. सगे-संबंधियों, रिश्तेदारों में भी ढूंढा गया, लेकिन लोकेश का कोई पता नहीं चला. वहीं, पिता श्योराज सिंह ने बताया कि शनिवार को दादों में रहने वाले मेरे साले कैलाश के पास 6395 437 277 नंबर से लोकेश का फोन आया. तब लोकेश ने कैलाश को बताया कि दो आदमियों ने मुझे पकड़ रखा है और छोड़ने के बदले में साढ़े तीन लाख रुपये की फिरौती मांग रहे हैं. कैलाश ने इस घटना की जानकारी श्योराज को दी. वहीं, पिता श्योराज सिंह ने थाना पालीमुकीमपुर में धारा 364 ए के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. अभी तक लोकेश का पता नहीं चल सका है, पुलिस तलाश कर रही है.
दरअसल, इसी परिवार के श्योराज सिंह के चचेरे भाई अमर सिंह का 11 वर्षीय पुत्र अजय 19 अक्टूबर से गायब है. 34 दिन बाद भी अपहृत अजय का सुराग नहीं लग सका है. वहीं, अपहरणकर्ताओं ने अजय के घर के बाहर एक चिट्ठी फेंककर चार लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. अजय का अपहरण कार सवार बदमाशों ने उस समय किया था, जब अजय खेत जाने के लिए घर से निकला था.