उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: छात्रा के अपहरण का प्रयास नाकाम, पुलिस के दौड़ाने पर भागे अपहरणकर्ता - aligarh news

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में छात्रा को बहला-फुसलाकर अपहरण करने की कोशिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया. अपहरणकर्ता पुलिस को पीछा करते देख छात्रा को गाड़ी से फेंककर भाग निकले.

अलीगढ़ पुलिस.

By

Published : Jul 26, 2019, 1:57 PM IST

अलीगढ़:जिले में पुलिस की तत्परता के चलते अपहरणकर्ताओं की कोशिश नाकाम हो गई. एक छात्रा को बदमाश बहला-फुसलाकर अपहरण करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस को देख छात्रा को गाड़ी से फेंककर भाग निकले. छात्रा के अनुसार दोनों युवक उसके मोहल्ले के ही रहने वाले हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी देते एसपी सिटी.

क्या है पूरा मामला:

  • मामला गांधी पार्क थाना क्षेत्र का है.
  • 9वीं की छात्रा को कार सवार दो लोगों ने बहला-फुसलाकर गाड़ी में बैठा लिया.
  • उसके बाद छात्रा को बेहोश करने की कोशिश की.
  • इसी दौरान बिना नंबर की गाड़ी और छात्रा को गाड़ी के शीशे में हाथ मारते देख पुलिस को शक हुआ.
  • शक के आधार पर पुलिसकर्मियों ने गाड़ी का पीछा किया.
  • पुलिस को गाड़ी का पीछा करते देख अपहरणकर्ताओं ने छात्रा को गाड़ी से नीचे फेंक दिया.
  • वहीं गाड़ी छोड़कर अपहरणकर्ता फरार हो गए.
  • पुलिस ने आनन-फानन में घायल छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया.
  • छात्रा ने बताया कि दोनों युवक उसके मोहल्ले के ही रहने वाले हैं.

घटना की जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-अभिषेक, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details