अलीगढ़: जिले में अपहृत डॉक्टर को बदमाशों ने बिना फिरौती के ही छोड़ दिया. डॉक्टर शीलेंद्र को 28 जनवरी को क्लीनिक जाते समय बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. वहीं शनिवार देर शाम कासगंज से अपहरणकर्ताओं ने डॉक्टर शीलेंद्र को छोड़ दिया. इस खबर से पुलिस ने राहत की सांस ली. वहीं डॉक्टर से पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के विषय में पूछताछ की है. हालांकि अपहरणकर्ताओं को पुलिस पकड़ नहीं सकी है.
अपहरणकर्ताओं ने डॉक्टर को छोड़ा बीस लाख रुपये की मांगी थी फिरौती
क्वार्सी थाना क्षेत्र के रामघाट रोड इलाके में साक्षी बिहार के रहने वाले होम्योपैथिक डॉक्टर शैलेंद्र का अपहरण कर लिया गया था. 28 जनवरी को इग्लास का उस वक्त अपहरण कर लिया गया था, जब वो अपने घर से क्लिनिक जा रहे थे. घर से कुछ दूरी पर एक कार से बदमाशों ने डॉक्टर का अपहरण कर लिया. कुछ देर बाद ही उन्हीं के फोन से उनकी पत्नी शीलू को फोन कर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई. इस घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी थी.
डाक्टर की लोकेशन कासगंज मिली
डॉक्टर के अपहरण की सूचना पर पुलिस ने टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की. डॉ शैलेन्द्र की बरामदगी के लिए प्रयास किए गये. सीसीटीवी फुटेज से अपहरणकर्ताओं का पीछा किया गया. फुटेज में बदमाश डॉक्टर को अपहरण करके ले जाते हुए कई जगह दिखाई दिए. जिसके आधार पर पुलिस कासगंज तक पहुंच गई. कासगंज के विभिन्न इलाकों में डॉक्टर की तलाश की गई. जिस गाड़ी में डॉक्टर को बैठा कर ले गए थे. उसकी खोज कासगंज में शुरू की गई. वहीं 30 जनवरी को बदमाशों ने डॉक्टर के परिवार पर मोबाइल पर 20 लाख रुपए नोएडा के परी चौक पहुंचाने के लिये कहा.
फिरौती की कोई रकम नहीं दी गई
पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए पीड़ित परिवार के साथ नोएडा भी रवाना हुए. पुलिस के जाल में फंसता देख अपहरणकर्ताओं ने डॉक्टर को सोरों स्थित एटा रोड पर गेहूं के खेत में लाकर छोड़ दिया. वहीं पुलिस परिजनों के साथ नोएडा स्थित परी चौक पर फिरौती लेने वाले बदमाश का इंतजार करती रहीं. लेकिन अपहरणकर्ता पैसे लेने नहीं आयें. वहीं एक बार फिर बदमाशों का फिरौती के लिए फोन आया कि रकम को लेकर गाजियाबाद स्थित लाल कुआं पहुंचे. पुलिस ने गाजियाबाद स्थित लाल कुआं में भी अपना जाल बिछाया. लेकिन बदमाश यहां भी नहीं आए. एसपी सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि डॉक्टर शैलेन्द्र सकुशल घर पहुंच गए हैं और फिरौती की कोई रकम नहीं दी गई है.
पीड़ित डाक्टर को किया गया टॉर्चर
अब पुलिस अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने का दम भर रही है. डॉक्टर के बेटे मीनू ने बताया कि उनके पिता डॉ शैलेंद्र को टॉर्चर किया गया है. उनके हाथ-पैर बांधकर रखे गए और आंखों पर पट्टी भी बांधी गई. उन्होंने बताया कि उनके पिता को शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी गई है. हांलाकि अलीगढ़ की पुलिस ने डॉक्टर के अपहरणकर्ताओं के चुंगल से सीधे घर पहुंचने पर अपनी पीठ थपथपा रही है. डॉक्टर के परिजनों को सुरक्षा दी गई है. वहीं बताया जा रहा है कि डॉक्टर के अपहरण में करीब 20 से 25 लोग शामिल थे.