उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ जिला कारागार से 6 माह का मासूम अगवा - Aligarh news

जिला कारागार अलीगढ़ से एक 6 माह के मासूम को अगवा करने का मामला सामने आया. 24 घंटे से ज्यादा वक्त हो गया है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा पर सवार होकर आई एक अज्ञात महिला ने बच्चे को अगवा किया है.

अलीगढ़ जिला कारागार से मासूम बच्चा अगवा.

By

Published : May 18, 2019, 11:29 PM IST

अलीगढ़ :अलीगढ़ में जिला कारागार के बाहर से अगवा मासूम बच्चे का पता नहीं चल सका है. 24 घंटे से ज्यादा वक्त का हो गया है लेकिन पुलिस के हाथ खाली हैं. वहीं पुलिस ने आरोपी महिला का स्केच जारी किया है. 6 माह के मासूम बच्चे के अगवा करने के संबंध में सूचना देने वाले को पुलिस ने 50 हजार रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है.

अलीगढ़ जिला कारागार से मासूम बच्चा अगवा.

अज्ञात महिला ने मासूम को अगवा किया

  • जिला कारागार में शुक्रवार को वीरेंद्र पत्नी प्रियंका और बहन विनीश के साथ जिला कारागार में बंद योगेश से मिलने आए थे.
  • योगेश विनीश का पति है और ट्रक चोरी के मामले में जेल में बंद है. जेल के अंदर मिलने से पहले की औपचारिकताएं पूरी करने में प्रियंका और विनीश लग गईं.
  • इस दौरान प्रियंका ने अपने 6 महीने के बेटे उमंग को सिमरन की गोद में दे दिया और कागजी औपचारिकता पूरी करने जेल के गेट पर चली गईं.
  • इसी दौरान एक ई-रिक्शा पर सवार होकर आई एक महिला बच्चे की ओर झपटी.
  • जब तक पीड़िता कुछ समझ पाती, महिला ई-रिक्शा सहित बच्चे को लेकर फरार हो गई.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के इलाकों में मासूम बच्चे को तलाशा, लेकिन कोई पता नहीं चला.
  • घटना जिला कारागार के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. जांच की जा रही है.
  • सीसीटीवी फुटेज में आई महिला को पहचानने का प्रयास किया जा रहा है.
  • थाना सिविल लाइन में पिता ने अपहरण का मामला दर्ज कराया है.
  • मासूम बच्चे के बारे में सूचना देने वाले को 50 हजार रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा पुलिस ने की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details