उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AMU के कश्मीरी छात्रों ने कहा- सीएम योगी से नहीं सीधे पीएम मोदी से करेंगे बात

एएमयू के कश्मीरी छात्रों का मानना है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी समस्या का समाधान नहीं कर सकते हैं. प्रधानमंत्री व गृहमंत्री अगर मिलने के लिए बुलाते हैं तो उस पर सोचा जा सकता है.

एएमयू के कश्मीरी छात्र लखनऊ के लिए नहीं हुए रवाना.

By

Published : Sep 28, 2019, 8:39 PM IST

अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कश्मीरी छात्रों ने मुख्यमंत्री संवाद कार्यक्रम में रुचि नहीं ली. अलीगढ़ प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कश्मीरी छात्र लखनऊ के लिए रवाना नहीं हुए. वहीं प्राइवेट कॉलेज में पढ़ रहे कश्मीरी छात्र लखनऊ पहुंचे. हालांकि जिला प्रशासन ने एएमयू के कश्मीरी छात्रों को काफी मनाने की कोशिश की थी, लेकिन ऐन मौके पर जाने से मना कर दिया.

एएमयू के कश्मीरी छात्र लखनऊ के लिए नहीं हुए रवाना.

अलीगढ़ के प्राइवेट कॉलेज से आठ कश्मीरी छात्र लखनऊ पहुंचे. वहीं एएमयू में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों के तेवर अभी भी तल्ख हैं. वह अनुच्छेद-370 हटने के बाद से कई बार विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं. इससे पहले वह राज्यपाल की बकरीद की दावत में जाने से इनकार किया था. केंद्र सरकार के प्रतिनिधि से भी नहीं मिले थे. एएमयू में तीन से अधिक बार आंदोलन भी कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें:- अलीगढ़: FDA टीम ने की छापेमारी, भारी मात्रा में नकली रिफाइंड बरामद

एएमयू के कश्मीरी छात्रों का कहना है कि यूपी के मुख्यमंत्री से मिलने का कोई औचित्य नहीं है. हालांकि बताया जा रहा है कि एएमयू में कश्मीरी छात्रों के कई गुट हैं. इनमें से कई चुप्पी साधे हुए हैं. एएमयू में कश्मीर के छात्र नेता मुबाशिर हुसैन शाह का कहना है कि उनकी जानकारी में एएमयू में कश्मीर से जुड़ा कोई छात्र मुख्यमंत्री से मिलने नहीं गया है. कश्मीरी छात्र नेता मुबाशिर हुसैन शाह ने कहा कि लोकतंत्र में कोई अगर मिलने जाना चाहे तो जा सकता है, लेकिन एएमयू को वहां जाकर रिप्रेजेंट नहीं कर सकता. उन्होंने बताया कि अनुच्छेद-370 को हटाना केंद्र सरकार का काम है. इसमें यूपी के मुख्यमंत्री कुछ नहीं कर सकते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details