उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिन्ना के बाप हैं हम, AMU से तस्वीर हटाएगी करणी सेनाः सूरजपाल अम्मू - AMU से जिन्ना की तस्वीर हटाने की मांग

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू (Karni Sena Chief Surajpal Singh Ammu) रविवार को रघुनाथ पैलेस में जिला स्तरीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने ओवैसी पर निशाना साधा तो वहीं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में लगी जिन्ना की फोटो (Jinnah Photo) को भी आड़े हाथों लिया. साथ ही विवादित बयान देते हुए कहा कि 'जिन्ना के बाप हैं हम'.

jinnah photo in amu
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू.

By

Published : Aug 1, 2021, 9:54 PM IST

अलीगढ़: करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू (Karni Sena Chief Surajpal Singh Ammu) रविवार को रघुनाथ पैलेस में जिला स्तरीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने ओवैसी पर प्रहार किया तो वहीं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में लगी जिन्ना की तस्वीर (Jinnah Photo) को भी आड़े हाथ लिया. ओवैसी को लेकर उन्होंने कहा कि अपनी दुकान हैदराबाद में ही चलाएं. मायावती के लिए उन्होंने कहा कि तिलक, तराजू और तलवार का नारा देने वाले की सरकार यूपी में कभी नहीं आएगी.

अखिलेश यादव को टोटी चोर बता कर तंज किया. सूरजपाल ने विवादित बयान देते हुए कहा कि 'जिन्ना के बाप हैं हम'. उन्होंने मंच से सीधे कहा कि जब हमने पाकिस्तान बना कर दे दिया, फिर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अंदर जिन्ना की तस्वीर क्यों लगाएं. उन्होंने कहा कि जो जिन्ना का समर्थन करते हैं वह जब चाहें तो मैदान में आ जाएं. एएमयू से जिन्ना की फोटो हटाने के लिए उन्होंने कहा कि हम देश के राष्ट्रपति और उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल से इस पर कार्रवाई करने की मांग करते हैं. क्योंकि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की जमीन जिन्ना की नहीं है. एएमयू बनाने के लिए जमीन राजा महेंद्र प्रताप सिंह के परिवार ने दी थी.

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू.

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अगर जिन्ना की तस्वीर एएमयू में लगी है तो करणी सेना उसे हटाने का काम करेंगी. उन्होंने कहा कि मेरे नाना अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पढ़ें हैं और अपने गांव का विकास किया, लेकिन अगर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में कोई पढ़कर आतंकी बनेगा तो करणी सेना उसका इलाज करेगी. उन्होंने कहा कि जो राजनीतिक दल के नेता चुनाव जीतकर आते हैं और जनता के मुद्दों से भटकते हैं. करणी सेना उन्हें काम करने का तरीका सिखाएगी.

इसे भी पढ़ें-करणी सेना ने हाथरस की घटना को बताया हॉरर किलिंग, राहुल-प्रियंका पर लगाए गंभीर आरोप

सूरज पाल अम्मू ने कहा कि हम समाज में जहर नहीं बोते. सभी जातियों को लेकर साथ चल रहे हैं. हम उनके खिलाफ हैं जो निकिता को सरेआम गोली मारते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे देश का संविधान हमें सेकुलरिज्म सिखाता है और उसका पालन करते हैं. यूपी में बसपा के ब्राह्मण सम्मेलन आयोजन करने के सवाल पर कहा कि करणी सेना 36 बिरादरी का संगठन है और हमारे संगठन में ब्राह्मण के साथ अन्य जाति के लोग शामिल हैं. हमारा विश्वास जात-पात में नहीं है. हम हिंदुत्व की बात करते हैं.

करणी सेना के कार्यकर्ता.

अगर मायावती और मुलायम सिंह को आज ब्राह्मण याद आ रहे हैं तो मुझे हंसी आ रही हैं. इन लोगों को कुर्सी के अलावा और कुछ नहीं दिखता. उन्होंने कहा करणी सेना चाहे ओवैसी हो या अन्य लोग साजिश करने वाले हो. समय आने पर बताएंगे. उत्तर प्रदेश के हर जिले में करणी सेना का जिला सम्मेलन होगा. उन्होंने कहा कि चुनाव आने से पहले सीएम योगी से इस संबंध में बात करेंगे. करणी सेना को गैर राजनीतिक संगठन बताते हुए कहा कि जनता की समस्याओं को लेकर के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details