ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बोले, AMU में आतंकवादी बनाने की दी जा रही ट्रेनिंग - विश्वविद्यालय में आतंकवादी बनाने की ट्रेनिंग

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एक हिंदू युवक को बेल्ट से पिटाई और पैरों में गिराकर नाक रगड़वाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस मामले में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्रों को आतंकवादी बनाने की ट्रेनिंग तो नहीं दी जाती है.

19136837
19136837
author img

By

Published : Jul 30, 2023, 6:28 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में बीते दिनों एक हिंदू युवक को बेल्ट से पिटाई और पैरों में गिराकर नाक रगड़वाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस मामले में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि विश्वविद्यालय में आतंकवादी बनाने के ट्रेनिंग दी जा रही है. उन्होंने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की.

शहर के बन्नादेवी थाना इलाके में स्थित अपने आवास पर रविवार को मीडिया से बात करते हुए करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश सिंह रावल ने कहा कि सोशल मीडिया पर विश्वविद्यालय का एक वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें एक हिंदू लड़के को एएमयू कैंपस में ले जाकर बेल्टों से मारा पीटा जा रहा है. पहले बताया गया कि हिंदू युवक को पीटने वाला युवक विश्वविद्यालय का छात्र है. लेकिन अब बताया जा रहा है कि वह विश्वविद्यालय का छात्र नहीं बाहरी युवक है.

करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि यह मामला गंभीर है. विश्वविद्यालय बाहरी सरारती तत्वों का अड्डा बना गया है. यहां हिंदू युवकों को लाकर बाहरी युवकों द्वारा मारा पीटा जा रहा है. विश्वविद्यालय के छात्रावासों को टार्चर रूम बना दिया गया है. इस विश्वविद्यालय का पूरे विश्व में नाम है. विश्वविद्यालय को गंगा-जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता था. यहां बड़े-बड़े सेलिब्रिटी देश के उच्च पदों पर आसीन हैं. लेकिन आज यहां बच्चे पढ़ने आते हैं और पढ़ने के साथ-साथ आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त हो जाते हैं.

उन्होंने कहा कि यूपी एटीएस ने विश्वविद्यालय के छात्र मन्नान वानी और फैजान अंसारी को गिरफ्तार किया है. छात्र यहां पढ़ने तो आते हैं, लेकिन उनका लिंक पाकिस्तान से कैसे हो जाता है ? उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि विश्वविद्यालय का अपना ऐसा कोई सेटेलाइट नेटवर्क सिस्टम है ? जिसकी वजह से यहां पढ़ने आने वाले बच्चे आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त हो जाते हैं. जबकि देश में सुरक्षा एजेंसियों हमेशा जांच में जुटी रहती हैं. उन्होंने कहा कि कहीं विश्वविद्यालय में छात्रों को आतंकवादी बनाने की ट्रेनिंग तो नहीं दी जाती है. आखिर यहां पढ़ने वाला छात्र आतंकवादी गतिविधियों में क्यों संलिप्त हो जाता है ? उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया है.


करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति को एक पत्र लिखा है. जिसमें मांग की है कि एएमयू का जो सेटेलाइट नेटवर्क सिस्टम है. इसकी जल्द से जल्द जांच की जाए. कहीं यह सिस्टम पाकिस्तान से तो नहीं लिंक है. यहां पढ़ने वाला छात्र आखिर कैसे आतंकवादी बन जाता है. यह एक बहुत गंभीर मुद्दा है. इससे देश और प्रदेश दोनों को खतरा है. साथ ही यहां भविष्य के छात्रों के लिए भी खतरा है.

बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एक छात्र को मारपीट कर पैरों में गिराकर नाक रगड़वाने का एक वीडियो सोशल वायरल हुआ था. यह वीडियों विश्वविद्यालय के सुलेमान हॉल का बताया गया था. शनिवार को अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने लापरवाही के आरोप में क्वार्सी थाना इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है. इस मामले में 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया था.

यह भी पढे़ं- एएमयू में हिंदू युवक को बेल्ट से पीटने के मामले में कार्रवाई, तीन गिरफ्तार, होटल के विवाद में हुई थी घटना

यह भी पढे़ं- इज्जतनगर में बेइज्जत हुआ युवक, लात-घूंसे और थप्पड़ों से पिटाई, ये थी वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details