अलीगढ़:कानपुर हिंसा को लेकर मस्जिदों में जुम्मे के दिन होने वाली भीड़ पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर दिए गए ज्ञापन पर साध्वी अन्नपूर्णा भारती को जिला प्रशासन ने नोटिस दिया है. नोटिस अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम कुंवर बहादुर सिंह की तरफ से दिया गया है. इसमें साध्वी अन्नपूर्णा भारती पर प्रथम दृष्टया धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप लगाया है. वहीं, सोशल मीडिया पर भी वीडियो क्लिप को अपलोड किया गया है. इस पर लोगों की प्रतिक्रिया सामने आई हैं.
अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम ने नोटिस में कहा है कि जिले में धारा 144 लागू है. इसमें नियम विरुद्ध भीड़ इकट्ठा करना, बिना अनुमति के कार्यक्रम करना, किसी भी धार्मिक समुदाय की भावनाओं को भड़काने वाली बयानबाजी करना निषिद्ध है. इसके बावजूद मीडिया में आपत्तिजनक बयान दिए गए. वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी वीडियो क्लिप को वायरल किया गया. इसमें अलीगढ़ जैसे संवेदनशील शहर में शांति व्यवस्था भंग होने और विभिन्न समुदायों के बीच विवाद होने के साथ सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.