उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यमुना एक्सप्रेस वे पर ट्रैक्टर से भिड़ी बस, 18 लोग घायल - अलीगढ़ में रोड एक्सीडेंट

अलीगढ़ के यमुना एक्सप्रेस वे पर कानपुर से दिल्ली जा रही बस 51 माइल स्टोन ट्रैक्टर से भिड़ गई. इस हादसे में 18 लोग घायल हो गए. ड्राइवर को नींद आने की वजह से एक्सीडेंट होने की बात सामने आ रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 12, 2023, 11:26 AM IST

अलीगढ़:जिले के यमुना एक्सप्रेस वे पर बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. ईंटों से भरे ट्रैक्टर से रोडवेज बस की भिड़ंत हो गई, जिससे बस में सवार करीब 18 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इनमें 5 की हालत गंभीर है. बस मंगलवार रात को कानपुर से दिल्ली के लिए चली थी. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आ गई, जिससे वह ट्रैक्टर से जा भिड़ा. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.

बस में सवार यात्री बिंदु ने बताया कि कानपुर से दिल्ली जाने के लिए किदवई नगर डिपो की बस चली थी. इसमें करीब 24 से ज्यादा यात्री सवार थे. अधिकतर यात्रियों को कानपुर से नोएडा और दिल्ली जाना था. वहीं, अलीगढ़ के यमुना एक्सप्रेसवे पर पहुंचने पर ईंटों से भरे ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आ गई और रोडवेज बस ट्रैक्टर से जा भिड़ी. हादसे में 18 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, टप्पल पहुंचाया. वहीं, कुछ घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

टक्कर काफी जोरदार थी. रोडवेज बस में अधिकतर यात्री नींद में थे और एक्सीडेंट होते ही लोगों को कुछ पता ही नहीं चला कि क्या हुआ. ऐक्सीडेंट के बाद यात्री बिंदु भी बेहोश हो गई. उन्हें अस्पताल में होश आया. वहीं, बिजनौर जा रही पुष्पा ने बताया कि कानपुर में रात 10:30 बजे बस में बैठी थी. वहीं, सुबह यमुना एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट हो गया. उन्होंने बताया कि ड्राइवर को नींद आने की वजह से एक्सीडेंट हुआ.

कानपुर के सुरेश ने बताया कि वो नोएडा जाने के लिए बस में सवार हुए थे. रोडवेज बस ट्रैक्टर में जा भिड़ी, जिससे काफी लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंचे एंबुलेंस 108 में तैनात राजेश कुमार ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे के 51 माइलस्टोन पर रोडवेज बस और ट्रैक्टर आपस में टकरा गए थे. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं, कुछ घायलों को अलीगढ़ शहर के अस्पतालों में रेफर किया गया है.

ये भी पढ़ेंःफिरोजाबाद में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 2 महिलाओं समेत 13 लोग घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details