अलीगढ़:जिले के यमुना एक्सप्रेस वे पर बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. ईंटों से भरे ट्रैक्टर से रोडवेज बस की भिड़ंत हो गई, जिससे बस में सवार करीब 18 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इनमें 5 की हालत गंभीर है. बस मंगलवार रात को कानपुर से दिल्ली के लिए चली थी. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आ गई, जिससे वह ट्रैक्टर से जा भिड़ा. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.
बस में सवार यात्री बिंदु ने बताया कि कानपुर से दिल्ली जाने के लिए किदवई नगर डिपो की बस चली थी. इसमें करीब 24 से ज्यादा यात्री सवार थे. अधिकतर यात्रियों को कानपुर से नोएडा और दिल्ली जाना था. वहीं, अलीगढ़ के यमुना एक्सप्रेसवे पर पहुंचने पर ईंटों से भरे ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आ गई और रोडवेज बस ट्रैक्टर से जा भिड़ी. हादसे में 18 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, टप्पल पहुंचाया. वहीं, कुछ घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.