अलीगढ़:नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में छात्रों को एकजुट करने के लिए जेएनयू छात्रसंघ के पदाधिकारी एएमयू पहुंचे. डक प्वाइंट स्थित प्रदर्शन स्थल पर जेएनयू के छात्रों ने CAA के खिलाफ आवाज बुलन्द की. साथ ही छात्रों को एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन करने की बात कही. जेएनयू छात्रसंघ की उपाध्यक्ष ने कहा कि आज की सरकार छात्रों की आवाज से डरती है.
छात्रों की आवाज से डरती है सरकार. छात्रों पर लाठियां चलवाती है सरकार
जेएनयू से आए छात्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी एक समय में स्टूडेंट पॉलिटिक्स की थी. उनको याद होगा कि किस तरह से इंदिरा गांधी की सरकार गिरी थी. आज जब छात्र प्रदर्शन करते हैं तो सरकार उनपर लाठियां चलवाती है.
संविधान की रक्षा के लिए खड़े हैं छात्र
जेएनयू छात्रसंघ के काउंसलर अमृत ने बताया कि आज विपक्ष के नाम पर कोई पार्टी खड़ी नहीं है. कांग्रेस, सपा और बसपा का पता नहीं है, लेकिन संविधान की रक्षा के लिए छात्र यूनाइटेड खड़ा है. जब संविधान बचेगा तभी छात्र एमपी, एमएलए, आईएएस बनेगें.
आजाद नजरिए से डरती है सरकार
जेएनयू छात्रसंघ की उपाध्यक्ष सारिका चौधरी ने बताया कि सरकार छात्रों की आवाज से डरती है. हम यहां छात्रों की आवाज को मजबूत करने आए हैं. छात्रों के आजाद नजरिए से सरकार को डर है और जिनको जनता से डर है उन्हें फैज अहमद की कविता से भी डर लग रहा है.
यह भी पढ़ें- गद्दा गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर हुआ खाक