अलीगढ़: जेएनयू छात्र शरजील इमाम को जिला पुलिस जल्द ही कोर्ट में रिमांड पर लाने का प्रयास कर रही है. इससे पूर्व पुलिस शरजील की रिमांड के लिए तीन बार प्रयास कर चुकी है. चौथा रिमाइंडर वारंट जिला प्रशासन ने गुवाहाटी जेल में ई-मेल के जरिए भेजा है. दरअसल जेएनयू छात्र शरजील इमाम इस वक्त गुवाहाटी की सेंट्रल जेल में बंद है.
जेएनयू छात्र शरजील इमाम पर 16 जनवरी 2020 को एएमयू कैम्पस में CAA, NRC, NRP के विरोध प्रदर्शन के दौरान विवादित देश विरोध बयान देने का आरोप है. छात्र के खिलाफ थाना सिविल लाइन में अपराध संख्या 55/ 2020 धारा 124 (A), 153 (A), और 505 (2) IPC की गंभीर धाराओं में आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया था.
शरजील इमाम को थाना सिविल लाइन पुलिस ने सीजेएम न्यायालय से रिमाइंडर जारी कराने के बाद गुवाहाटी सेंट्रल जेल प्रशासन को ई-मेल के जरिए से भेजा है. पुलिस के मुताबिक शरजील को अब तक यहां लाने में हुई देरी की वजह लॉकडाउन में ट्रेन बंदी रही है. मार्च महीने में ही शरजील इमाम के खिलाफ स्थानीय न्यायालय से भी वारंट जारी कर पुलिस ने दिल्ली तिहाड़ जेल में दाखिल किया था.
इसे भी पढ़ें-अलीगढ़: ताला कारोबारियों ने रखी मांग, तत्काल न बहिष्कार करें चीनी सामान
सीओ सिविल लाइन अनिल समानिया ने जानकारी देते हुए बताया शरजील इमाम ने एएमयू अलीगढ़ में 16 जनवरी 2020 को एक भड़काऊ भाषण दिया था. इसके बाद थाना सिविल लाइन में उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था. शरजील को दिल्ली पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल में बंद किया था. सीओ ने बताया कि अभी वह गुवाहाटी की सेंट्रल जेल में बंद है. जिला पुलिस ने वारंट बी रिमाइंडर बनवाकर इसे मेल भी कर दिया है. अब उम्मीद है कि जल्द ही शरजील इमाम को अलीगढ़ सेंट्रल जेल में लाया जाएगा.