अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सीएए, एनआरसी के विरोध के चलते देश तोड़ने का बयान देने वाले शरजील इमाम की शुक्रवार को अलीगढ़ न्यायालय में पेशी हुई. सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी अनिल समानिया ने बताया कि शरजील इमाम को दिल्ली पुलिस अलीगढ़ लेकर आई थी, जो वांछित चल रहा था. उसे सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. सीजेएम के यहां करीब 15 मिनट तक उससे सवाल-जवाब हुए, उसके बाद उसको दिल्ली पुलिस लेकर रवाना हो गई.
कड़ी सुरक्षा के बीच JNU छात्र शरजील इमाम की अलीगढ़ कोर्ट में पेशी
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सीएए और एनआरसी के विरोध के चलते देश तोड़ने का बयान देने वाले शरजील इमाम की शुक्रवार दोपहर में अलीगढ़ न्यायालय में पेशी हुई. सीओ सिविल लाइन अनिल समानिया ने बताया कि शरजील इमाम को दिल्ली पुलिस अलीगढ़ लेकर आई थी.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सीएए प्रोटेस्ट के दौरान जेएनयू छात्र शरजील इमाम ने देश तोड़ने का बयान दिया था, जिसके बाद करवाई तेज हो गई. 16 जनवरी को शरजील इमाम ने एएमयू में धरने के दौरान देश को तोड़ने को लेकर छात्रों को उकसाने वाला भाषण दिया था. भाषण वायरल होने पर अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन में 26 जनवरी को मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने शरजील को बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया गया था. अलीगढ़ पुलिस ने मामले में वारंट दाखिल किया था. शरजील को तिहाड़ जेल में रखा गया है.