अलीगढ़: जेएनयू की पूर्व उपाध्यक्षा सारिका चौधरी ने एएमयू के धरने का समर्थन किया है. एएमयू के छात्र लगातार सीएए और एनआरसी के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. सारिका चौधरी ने कहा कि जेएनयू, जामिया-मिलिया और एएमयू एक साथ खड़ा है. सरकार पर निशाना साधते उन्होंने कहा कि स्टूडेंट पर आप मनमानी तरीके से अपनी पॉलिसी को थोप नहीं सकते. आपको डेमोक्रेसी में सभी की राय के बाद ही कोई कानून लाना चाहिए.
जेएनयू की पूर्व उपाध्यक्षा ने एएमयू के धरने को दिया समर्थन. सरकार पर तंज कसते सारिका चौधरी ने कहा कि आप गलत तरीके से किसी को रूल नहीं कर सकते. यह देश डेमोक्रेसी से चलता है, कांस्टिट्यूशन से चलता है.
सीएए और एनआरसी के विरोध में एएमयू में बाबे सैयद गेट की दीवार और डक पॉइंट के पास वॉल ऑफ डेमोक्रेसी के नाम से हस्ताक्षर अभियान छेड़ा हुआ है. इसमें जेएनयू की पूर्व उपाध्यक्ष सारिका चौधरी ने सहभाग लिया और दीवार पर हस्ताक्षर किया.
इसे भी पढ़ें- अलीगढ़ः अब 6 जनवरी को नहीं खुलेगी एएमयू, बढ़ाई गईं छुट्टियां
एनआरसी और सीएए के खिलाफ लगातार प्रदर्शन हो रहा है. जामिया की स्थिति काफी खराब है. एनआरसी के खिलाफ विपक्ष को बोलना चाहिए. सिटीजनशिप एक बुनियादी मुद्दा है, जिसे लेकर सारे देश के छात्रों को बोलना चाहिए.
- सारिका चौधरी, पूर्व उपाध्यक्ष, जेएनयू